Breaking News

यूपी:किसानों की मांगों को लेकर भा०कि०यू०ने भरी हुंकार।

यूपी:किसानों की मांगों को लेकर भा०कि०यू०ने भरी हुंकार।

रामकिशोर रावत

मलिहाबाद,लखनऊ।तहसील क्षेत्र के किसानों की मांगो को लेकर भारतीय किसान यूनियन (धर्मेंद्र गुट)ने हजारों किसानों के साथ तहसील के सामने इकट्ठे होकर हुंकार भरी।
यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने क्षेत्र के किसानों के साथ स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही नाइंसाफी के विरोध में आवाज बुलंद करते हुए कहा स्थानीय प्रशासन किसानों की जायज लंबित मांगों को नजरअंदाज कर रहा है जिसे अब संगठित हो चुके किसान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे ।

यूपी:किसानों की मांगों को लेकर भा०कि०यू०ने भरी हुंकार।

उन्होंने कहा की आवारा पशुओं से किसानों की फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ।नहरों और उससे निकले हुए माइनरों और रजबहों में समय पर टेल तक पानी पहुंचाया जाए। फुंके हुए ट्रांसफार्मरों को 24 घंटे में बदला जाए
फल पट्टी क्षेत्र होने के बावजूद अधिकारी धड़ल्ले से प्लाटिंग करवा रहे हैं इसकी जांच कराकर कठोर कार्रवाई की जाए। अभियान चलाकर पात्रों को प्रधानमंत्री आवास दिये जाए।

ग्राम पंचायत महदोईया में पुराने खुदे हुए तालाब को नया खोदा गया दिखाकर धन का बंदरबांट कर लिया गया है इसकी जांच कराई जाय ग्राम पंचायत टिकरी में कोई सफाई कर्मचारी अब तक नियुक्त नहीं है गंदगी की वजह से यहां संक्रामक बीमारियां फैल नहीं है जनहित में सफाई कर्मचारी की तुरंत नियुक्ति की जाए।

 सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी ओपी सिंह को तलब किया

माल थाने में पीड़ितों की रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाती है सुविधा शुल्क लिए बिना पुलिसकर्मी कोई कार्यवाही नहीं करते हैं इसकी जांच कठोर कार्यवाही हो। तहसील क्षेत्र में अभियान चलाकर चक मार्ग तालाब चारागाह आदि सुरक्षित जमीनोंसे अवैध कब्जे हटवाए जाएं इसके लिए अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए।

उपरोक्त सहित किसानों के 25 सूत्रीय मांगपत्र को तहसीलदार संदीप त्रिपाठी ने किसानों के बीच आकर प्राप्त किया और घोषणा की किआगामी 3 अक्टूबर को आयोजित होने वाले तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के बाद सरोजिनी नायडू सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक कराकर समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा ।तहसीलदार के आश्वासन पर किसानों का धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।
यूनियन के इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ,प्रदेश अध्यक्ष रामप्रकाश, प्रदेश महासचिव योगेंद्र सिंह प्रदेश संरक्षक राजकुमार पटेल वरिष्ठ पदाधिकारी रूद्र प्रताप सिंह विकास खंड माल अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ,सुमन यादव, रेखा देवी नितिन ,पुत्ती लाल सहित सरोजनी नगर ,बख्शी का तालाब ,माल महोना ,चिनहट , मोहनलालगंज तथा मलिहाबाद से आए हजारों की संख्या में जुटे किसान उपस्थित रहे।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *