Breaking News

यूपी:गांवों में लो-वोल्टेज और कटौती से बढ़ी परेशानी

यूपी:गांवों में लो-वोल्टेज और कटौती से बढ़ी परेशानी

पॉवर कारपोरेशन ने सभी प्रबंध निदेशकों को दिया सुधार का आदेश

UP: Governor Home Minister and CM offered flowers on Deen Dayal's statueराज प्रताप सिंह,ब्यूरो लखनऊ

लखनऊ।गांवों में बिजली कनेक्शन बढ़ रहे हैं, बिजली की आपूर्ति भी पहले से अधिक होने के दावे किए जा रहे हैं लेकिन लोगों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है। ओवरलोडिंग के चलते आठ से 10 घंटे की कटौती हो रही है वहीं जितनी देर बिजली आपूर्ति हो रही है उसमें भी लो-वोल्टेज की समस्या सबसे अधिक है।

गांव और छोटे कस्बों की इस समस्या पर सीधे पॉवर कारपोरेशन ने वितरण निगमों के एमडी को हालात सुधारने के निर्देश दिए हैं। गांव में कम से कम 18.30 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए सरकार ने निर्देश दिए हैं लेकिन इन लोकल फाल्ट के कारण पूरी बिजली गांव वालों को नहीं मिल पा रही है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी गांवों में बिजली आपूर्ति सुधार के लिए निर्देश जारी किए हैं।

यह है समस्यागांवों में बिजली कनेक्शन बहुत अधिक संख्या में दिए जा रहे हैं। कनेक्शन के अनुपात में ट्रांसफार्मर लोड क्षमता नहीं बढ़ाया गया। इसके चलते फाल्ट होते हैं और बिजली गायब हो जाती है। वहीं दूसरी ओर ओवरलोडिंग होने से लो-वोल्टेज की भी समस्या बनी रहती है। इसके चलते गांव में नलकूप आदि नहीं चल पा रहे हैं। सिंचाई प्रभावित हो रही है।

प्रदेश भर में ड्राइविंग लाइसेंस लखनऊ से जारी होंगे

बिजली चोरी सबसे बड़ी समस्या गांवों में विभाग ने तार-खंभे लगा दिए लेकिन अभी बहुत से घरों में कनेक्शन जारी नहीं हो पाए हैं। बहुत से लोग सीधे कनेक्शन लेकर बिजली जला रहे हैं। दूर-दराज के गांवों में शहरों की तरह बिजली चोरी का अभियान भी नहीं चल पा रहा है। इसलिए इस पर रोक नहीं लग पा रही है।

सुधार के लिए निर्देश- गांवों में भी एनर्जी आडिट हो- लोड फैक्टर के अनुसार संसाधनों को बढ़ाया जाए- बिजली चोरी पर अंकुश लगाया जाए- बिजली चोरी संभावित इलाकों में एबीसी तारों का प्रयोग किया जाए- जहां इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो गया है वहां आवेदकों के कनेक्शन तत्काल जारी किए जाएं- सभी घरों-नलकूपों को मीटर से जोड़कर बिजली आपूर्ति की जाए।

यूपी में अब अफसर अपनी मर्जी से नहीं कर सकेंगे भर्तियां, आदेश जारी

Check Also

चुन्ना अपहरण मामले में लालबाबू समेत 9 दोषी करार, 15 मई को सजा पर होगी सुनवाई

दरभंगा। चुन्ना अपरहण मामले में तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश ने सोमवार को विभिन्न जिला व …

Corex पीकर नशे में पहुंचा दूल्हा, शादी के मंडप में दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम

डेस्क। नशे की हालत में जब दूल्हा शादी करने मंडल में पहुंचा तब उसे देखकर …

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *