परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
सूरज अवस्थी (मोहनलालगंज/लखनऊ) :: प्रदेश सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं बीमार बच्ची को सी एच सी से लेकर ट्रामा तक पिता दौड़ता रहा इलाज न मिलने से उसकी मौत हो गई । मोहनलालगंज विकासखंड क्षेत्र गढ़ी उत रावा गांव निवासी अशोक कुमार ने बताया कि मेरी पुत्री को 29 जुलाई को गांव में कुत्ते ने काट लिया था, शाम 4 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज लेकर पहुंचे वहां पर इंजेक्शन सुबह लगाने के लिए बताया गया जिसमें रेबीज के 3 इंजेक्शन लगाए गए अंत में 15 अगस्त की रात को अचानक 3 वर्षीय बच्ची की हालत बिगड़ने लगी तो 16 अगस्त की सुबह 5 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोक कुमार अपनी पुत्री को लेकर पहुंचा डॉक्टर ने स्थिति नाजुक देखते हुए सिविल के लिए रिफर कर दिया , सिविल पहुंचते ही
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
डॉक्टरों ने उसे एक ढक्कन दवा दी और बलरामपुर भेज दिया , बलरामपुर में डॉक्टरों ने देखा और उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया , इस दौरान बालिका के पिता मोहनलालगंज से लेकर ट्रामा सेंटर तक दौड़ते रहे समय से इलाज न मिलने के कारण बच्ची की अंतता मौत हो गई । इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य की सिर्फ सेवा देने के लिए ढिंढोरा पीटती है इलाज नहीं मिलता इससे नाराज परिजन सोमवार को सी एच सी प्रशासन से शिकायत दर्ज कराई अशोक के साथ भारतीय किसान यूनियन के किसान नेता राजेश कुमार सहित तमाम ग्रामीण मौके पर मौजूद थे , अधीक्षक मिलिंद वर्धन ने रेबीज इंजेक्शन लगाने वाले चिकित्सक की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए ।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)