Breaking News

जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का खेला गया फाइनल मैच, फाउंडेशन के सचिव द्वारा विजेता टीम को दिया गया शील्ड ।

बेगुसराय (आरिफ हुसैन) : चंद्रभानु रामाकांत चौधरी फाउंडेशन के बैनर तले रामदीरी हाई स्कूल के प्रांगण दो दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच रतनपुर और रामदीरी के बीच खेला गया जिसने रतनपुर ने रामदीरी को 3,2 से हराकर फील्ड पर कब्जा किया वही आज के मुख्य अतिथि के रुप में फाउंडेशन के सचिव प्रोफेसर विश्वनाथ सिंह के द्वारा विजेता टीम को शील्ड प्रदान किया गया। उप विजेता टीम रामदीरी को सिक्स ब्रदर्स के पुराने अनुभवी प्रतिभावान खिलाड़ी श्री नवल किशोर सिंह के द्वारा सिल दिया गया। इस कार्यक्रम में सिक्स ब्रदर्स के अनुभवी खिलाड़ी बीरबल सिंह, मुकेश सिंह, नवीन सिंह ,रामानुज सिंह, अशोक चौधरी ,शैलबहादुर सिंह के द्वारा सभी विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को प्राइज दिया गया। इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ द मैच शुभम कुमार रतनपुर के खिलाड़ी को दिया गया दूसरी ओर रामदीरी टीम के जांबाज खिलाड़ी रोहित कुमार को बेस्ट ऑफ सीरीज का सील्ड दिया गया। चंद्रभानु रामाकांत चौधरी फाउंडेशन के सचिव प्रोफेसर विश्वनाथ सिंह के द्वारा सभी सिक्स ब्रदर्स के प्रतिभावान खिलाड़ी जो अतिथि के रुप में आए थे उनको चादर से सम्मानित किया गया मुख्य निर्णायक के रुप में रामाज्ञा सिंह और सहायक निर्णायक के रुप में विपिन सिंह कॉमेंटेटर और स्कोरर साहब कुमार और राहुल कुमार को भी सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में रामदीरी युवा मंच के हरेराम सिंह, जोगेंद्र सिंह ,शंभू कुमार, रजनीश कुमार, कुमार रत्नेश टुल्लू,डॉक्टर कन्हैया कुमार रामदीरी 3 के उप मुखिया संदीप कुमार आदि युवाओं ने इस जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाई फाउंडेशन के सचिव प्रोफेसर विश्वनाथ सिंह जी ने कहा लगातार 8 वर्षों से चंद्रभानु रमाकांत चौधरी फाउंडेशन समाज के हितों के लिए गरीब-गुरबों के लिए कार्य कर रही है जिसमें झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीबों के बीच कंबल वितरण करना मेडिकल कैंप लगाना मोतियाबिंद शिविर लगाना रक्तदान शिविर लगाना एवं खेलकूद प्रतियोगिता का भी कार्यक्रम करते आ रही है। कार्यक्रम में रामसुंदर सिंह,राजेन्द्र सिंह,रामनारायण चौधरी,नरेश सिंह,लोहा सिंह,पंकज कुमार हजारों ग्रामीण उपस्थित थे।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *