Breaking News

बांग्लादेश में ईद की नमाज के दौरान फेंके बम

iiiपड़ोसी देश बांग्लादेश में ईद की नमाज के दौरान बम धमाका हुआ है. इस धमाके में कम से कम चार लोगों की मौत और 12 लोगों के घायल होने की खबर है. मरने वालों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है. यह धमाका किशोरगंज में हुआ है, जो  बांग्लादेश की राजधानी ढाका से 80 किलोमीटर की दूरी पर है.

बांग्लादेश के सूचना मंत्री के मुताबिक एनकाउंटर में एक हमलावर को मार गिराया गया है, वहीं एक हमलावर को सुरक्षाबलों ने जिंदा पकड़ा लिया है.

यह धमाका बांग्लादेश में ईद के सबसे बड़े आयोजन के दौरान हुआ है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस जगह तकरीबन 2 लाख लोग नमाज अदा करने के लिए जुटे थे. धमाके की वजह का अभी तक पता नहीं लग सका है. बता दें कि ढाका में हुए आतंकी हमले के महज 6 दिन बाद ही यह ब्लास्ट हुआ है.

हमला ईद की नमाज शुरू होने से तुरंत पहले हुआ. धमाका शोलकिया ईदगाह मैदान में हुआ है. यहां नमाज के वक्त बम फेंके गए. इस जगह हर साल सबसे ज्यादा लोग ईद की नमाज अदा करने के लिए जुटते हैं. शोलकिया ईदगाह में एक साथ तीन लाख लोग नमाज अदा कर सकते हैं.
हमला शोलकिया ईदगाह के पास सुबह 9.30 बजे अजीम उद्दीन हाई स्कूल में हुआ. जहां एक पुलिसकर्मी के ऊपर क्रूड बम फेंका गया. यह स्कूल शोलकिया ईदगाह से एक किलोमीटर की भी कम दूरी पर है. धमाके की आवाज से नमाज अता करने आए लोगों ने घबराकर इधर-उधर भागना शुरू कर दिया.

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …