Breaking News

बिहार :: चोरो ने एक ही रात दर्जनों घर को बनाया निशाना।

टिकारी।गया।टिकारी थानाक्षेत्र के शेरपुरा पंचदेवता गाँव स्थित बेलदार टोली में चोरो ने गुरुवार की रात्रि दर्जनों घर को अपना निशाना बना उत्पात मचाया। जानकारी के मुताबिक बेलदार टोली के करीब दर्जन भर लोग जीविकोपार्जन के लिए अन्यत्र जगह ईट भट्टे पर मजदूरी करने घर को बन्द कर गए हुए थे।  शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि टोला के अंतिम छोर पर स्थित कई घरों के ताला टूटे पड़े है। चोरी किये जाने की आशंका देख ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों, पुलिस अधिकारी एवं घर मालिकों को सुचना दी। घटना की सुचना पाकर घटना स्थल पहुँची पुलिस ने चोरी किये गए सभी घरो का मुआयना किया एवं पीड़ितों के बयान पर  समस्त जानकारी कलमबद्ध की । मुआयना के बाद पुलिस ने किसी परिचित व्यक्ति द्वारा चोरी किये जाने की आशंका की एवं नदी के रास्ते भागे जाने की बात कही।  चोरो ने नरेश बिंद, मुकेश बिंद, कारू बिंद, अखिलेश बिंद,  बिगन बिंद, गरीबन बिंद,नंदलाल बिंद, टुन्नू बिंद, बिगन बिंद, अशोक बिंद, मुनारिक बिंद, एवं पन्नालाल बिंद के घर करीब पाँच लाख रुपये कॉमेट के समान नौ दो ग्यारह हो गए। टिकारी थाना की पुलिस ने पीड़ित बिगन बिंद के आवेदन पर चोरी का मामला अज्ञात के विरुद्ध दर्ज की है ।

इस सम्बन्ध में टिकारी थानाध्यक्ष उमेश चंद्र ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।वही गाँव में एक ही रात दर्जन भर घरों में हुई चोरी से लोग अचंभित है एवं चोरी का पता लगाने की चर्चा कर रहे है।  लोगो की पूरी कमाई की चोरी कर लिए जाने पर पीड़ितों के आंसू नहीं थम रहे है।  इन्ही पीड़ितों में से एक टुन्नू बिंद अपनी पुत्री के शादी के लिए सामान लेकर रखे थे जिसे भी चोरो ने नहीं बख्शा । टुन्नू बिंद के मुताबिक करीब बीस हजार रुपये की क्षति पहुँची है। साथ ही साथ कई ऐसे भी पीड़ित है जिनकी सारी अर्जित सम्पति की चोरी कर ली गई है।

Check Also

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *