Breaking News

बिहार :: नोटबंदी के खिलाफ विपक्षी ने निकाली आक्रोश रैली।

गया।नोटबंदी एवं जीएसटी के खिलाफ आज गुरुवार को राजद ने निकाली आक्रोश रैली।यह आक्रोश रैली गया के गाॅधी मैदान से होते हुए शहर के मुख्य बाजार से होते हुए अम्बेदकर पार्क मे एक विशाल सभा का अयोजन किया गया। राजद नेताओं ने कहा कि 8 नवम्बर यानि नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर को राजद काला दिवस के रूप में मना रही है।और नोटबंदी एवं जीएसटी से हुए नुकसान के बारे में लोगों को आक्रोश रैली के माध्यम से बताने का काम कर रही है।बेलागंज के विधायक व पुर्व मंत्री डाॅ सुरेन्द्र यादव ने कहा कि 8 नवम्बर 2016 को केन्द्र की मोदी सरकार ने देश में नोटबंदी लागू किया था।प्रधानमंत्री ने अपने इस कदम के तीन उद्देश्य बताये थे।काला धन को समाप्त करेंगे, आतंकवाद को परास्त करना एवं जाली नोट को समाप्त करना शामिल था।ये तीनों मकसद देश हित में था इस पर किसी को कोई विरोध नही हो सका।लेकिन नोटबंदी लागू किए जाने के एक वर्ष बीत गए। न काला धन पकड़ा गया, नहीं सीमाओं पर आतंकवादी गतिविधियों पर रोक लगा। ना हीं जाली नोट पकड़े गये।केन्द्र मे मोदी द्वारा लागू नोटबंदी पूरी तरह से फेल साबित हुआ है।नेताओं ने कहा कि नोटबंदी के कारण सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवा दी। युवाओं को रोजगार नही मिला।भाजपा एवं केन्द्र सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए देश में साम्प्रदायिक सद्भावना बिगाड़ने का साजिश कर रहा है। जीएसटी लागू कर प्रधानमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह चैपट कर दिया है।आरजेडी जिलाध्यक्ष मो. मुर्शिद आलम उर्फ निजाम, पूर्व सांसद रामजी मांझी, बाराचट्टी विधायक समता देवी, अतरी विधायक कुंती देवी, पूर्व सांसद राजेश मांझी, युवा जिलाध्यक्ष सतीश कुमार सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे।
वही दुसरी ओर नोटबंदी के लिखाफ कांग्रेस कमिटी ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अनुसार नोटबंदी के एक वर्ष पुरा हुआ कोई लक्ष्य हासिल न होने बल्कि उल्टे नोटबंदी एक संगठित लूट एवं कानूनी डाका के रूप मे सामने आने पर कांग्रेस पार्टी ने काला दिवस एवं इसके खिलाफ विशाल जुलूस निकाला। कांग्रेस कार्यालय राजेन्द्र आश्रम से हजारो की संख्या मे काला पट्टी बाॅध, विभिन्न नाराओ लिखा हुआ तख्ती लेकर गया समाहारणालय, राय काशीनाथ मोड़, टिकारी मोड़ जीबी रोड होते हुए नारे को बुलन्द करते हुए अम्बेदकर पार्क पहँुच कर विशाल सभा मे तबदिल हुआ। पूर्व मंत्री व विधायक अवधेश कुमार सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी से देश की की जनता त्राही-त्राही कर रहे है। नोटबंदी एवं जी एस टी से करोबारी, मध्यवर्गीय, किसान-मजदूर डरा हुआ है। कार्यक्रम प्रभारी मो॰ आजमी बारी ने संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी करने से पहले कोई तैयारी नही की गई थी। नोटबंदी पुरी तरह से विफल रहा। सभा को प्रमण्डीय प्रवक्ता, विजय कुमार सिंह, गोपाल लाल माहतो, प्रिय रंजन डिम्पल, अजय सिंह, भरत राव, गिरेन्द्र कुमार, मंजु देवी, शिव कुमार, मदीना खातुन, प्रमोद सिंह, लाक्षो देवी, युगल किशोर सिंह आदि ने संबोधित किया।
वही दुसरी ओर वही शरद वाहिनी द्वारा देश मे नोटबंदी और जीएसटी के विरूद्व काला दिवस मनाया गया। जहाँ महागठबंधन के सारे दलों ने इस काला दिवस रैली मे जिला मुख्यलय गया के अम्बेदकर पार्क मे सभा किया। वही मगध प्रमण्डल प्रभारी राहुल रंजन ने कहा कि नोटबंदी का आज एक साल पुरा हो चुका है। देश अर्थव्यवस्था तेजी से नीचे गिरा। बेरोजगारी बढ़ी आज पूरे देश मे हर दिन 30 किसान, 60 युवा बरोजगारी के मार से 40 से 50 मजदूर हर दिन इस नोटबंदी और जीएसटी जैसे काले कानून के चलते आत्महत्या कर रहे है। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जदयू शरद गुट के बिहार प्रदेश महासचिव मुरारी सिंह चन्द्रवंशी, नन्हे खान, प्रमोद चन्द्रवंशी, संजय यादव, रौशन कुमार आदि हजारो कार्यकर्ता शामिल थे।

Check Also

अभी-अभी :: मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल, मंच पर मनोज तिवारी ने किया स्वागत

  डेस्क। बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल हो गए है। उन्होंने …

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *