Breaking News

बिहार :: नोटबंदी के बाद देश के इतिहास में सबसे ज्यादा काले धन का पर्दाफाश हुआ – भोला

बेगूसराय : जिला भाजपा बेगूसराय के द्वारा स्थानीय आईएमए हाल में काला धन विरोध दिवस के अवसर पर नोटबंदी के एक वर्ष पूरे होने पर नोटबंदी-गरीबों के आर्थिक आजादी की लड़ाई विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में स्थानीय सांसद डा. भोला सिंह, विधान पार्षद सह जिला भाजपा प्रभारी श्रीकृष्णा कुमार सिंह उर्फ (कुमार बाबू), जिलाध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व विधायक रामानंद राम, पूर्व प्रत्यासी अमर कुमार, सुरेश राय, जयराम दास, अमरेंद्र अमर आदि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर आगत अतिथियों का स्वागत किया। सेमिनार को संबिधित करते हुए सांसद भोला सिंह ने कहा कि आज से ठीक एक साल पूर्व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का साहसिक फैसला किया और आज भ्रष्टाचार में लिप्त कुछ पार्टी और नेता को छोड़कर पूरा देश इस नोटबंदी एवं कालाधन के खिलाफ केंद्र सरकार के समर्थन में है। सांसद श्री सिंह ने कहा कि नोटबंदी के बाद देश के इतिहास में सबसे ज्यादा काले धन का पर्दाफाश हुआ, आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर टूटी, साफ सुथरी अर्थव्यवस्था की ओर एक मजबूत और दूरगामी कदम बढ़ा, संगठित क्षेत्रां में गरीबों के लिए बेहतर रोजगार के अवसर बने, नोटबंदी से टैक्सपेयर्स के संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में गर्व के साथ कहा कि इस नोटबंदी का सर्वाधिक लाभ बेगूसराय को मिला और लगभग 60 हजार करोड़ की राशि बेगूसराय और इसके इर्द-गिर्द के विकास में लगा। विधान पार्षद सह जिले के प्रभारी श्रीकृष्णा सिंह ने कहा कि पिछले सरकार के दौरान भ्रष्टाचार ने अपनी जड़ें मजबूत कर ली थी। आये दिन बड़े-बड़े घोटाले सामने आ रहे थे और देश की छवि पूरी दुनिया में बिगड़ गई थी और पूरे देश में निराशा का माहौल था, जनता त्रस्त थी, परेशान थी। ऐसे में देश की जनता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती थी और इसका एक प्रमुख कारण था उनका ईमानदार छवि और भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने की प्रतिबद्धता। और प्रधानमंत्री बनते ही प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार और काला धन रूपी बुराई को जड़ से उखाड़ने के निर्णायक कदम उठाए हैं। सेमिनार को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि एक साल पहले प्रधानमंत्री के इसी आवाहन पर भ्रष्टाचार और काले धन से लड़ने के लिए पूरा भारत संकल्पित हो उठ खड़ा हुआ, जिससे भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ सरकार की प्रतिबद्धता को और मजबूती मिली। संजय सिंह ने कहा कि नोटबंदी के बाद सबसे ज्यादा काले धन का पर्दाफाश हुआ। नोटबंदी से आतंकवाद और नक्सलवाद को बहुत बड़ा झटका लगा। नोटबंदी ने गरीबी, बेरोजगारी, अवैध कारोबार, कालाधन, नक्सलबाद, जाली नोट, कालाबाजारी, आतंकवाद, बेनामी संपति, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का कार्य किया। सेमिनार खत्म होने के उपरांत भाजपा कार्यकर्ताओं ने कालाधन विरोध दिवस मार्च निकाला जो प्रमिला चौक, कालीस्थान चौक, नगर निगम चौक होते हुए कैंटीन चौक पर समाप्त हुआ। जुलूस में देश ने यह ठाना है भ्रष्टाचार मिटाना है, काला धन समर्थक हाय हाय, जो गरीब हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा, गरीबों के कल्याणार्थ समर्पित नरेंद्र मोदी सरकार जिन्दाबाद, भ्रष्टाचार की महारानी सोनिया गांधी हाय हाय सहित कई जोरदार नारे लगाए गए। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश मंत्री रामलखन सिंह, जिला लोजपा के अध्यक्ष प्रेम पासवान, मिथलेश कुमार सिंह, कृष्णमोहन पप्पू, रौनक कुमार, मीडिया प्रभारी शुभम कुमार, रूपेशमणि सिंह, सुदर्शन कुमार, शशिकान्त दास, कुंदन भारती, अनिता राय, राधा देवी, आशा सिंह, पूनम देवी, ऋषिकेश पाठक, भाजयुमो के कुणाल कुमार, धीरज कुमार, सौरव सिप्पी, नवनीत कुमार, रणधीर कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार नोटबंदी के एक वर्ष पूर्ण होने पर राजग के घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने इसके समर्थन में विजय दिवस मनाया। इस मौके पर आयोजित बैठक में इसके उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की गई। इससे कालाधन पर रोक लगी साथ ही व्यवसायियों को व्यवसाय के लिए कैश के झंझट से मुक्ति मिली है। बैठक में विश्वनाथ दास, हरेराम सिंह, नीतीश कुमार, जायसवाल, शाकिब जया, घनश्याम सिंह, आजाद सहनी, अनमोल कुमार सिंह, मुकेश महतो, ललन महतो आदि ने विचार रखे। अध्यक्षता मुकेश कुमार सिंह ने की।

Check Also

Corex पीकर नशे में पहुंचा दूल्हा, शादी के मंडप में दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम

डेस्क। नशे की हालत में जब दूल्हा शादी करने मंडल में पहुंचा तब उसे देखकर …

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *