Breaking News

बिहार :: भाजपा पर गरजे नीतीश, कहा-विरोध करने से शराबबंदी खत्म नहीं किया जाएगा

nuj_zavmपटना/राजगीर : जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय परिषद को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधे तौर पर आज भाजपा को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रचार के बल पर जीवित है और उसकी बिहार इकाई के नेताओं ने चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फजीहत करा दी. बिहार में शराबबंदी के मामले पर सीएम नीतीश ने कहा कि विरोध करने से इसे खत्म नहीं किया जायेगा.

नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष का पद शरद जी के कहने पर संभाला. नीतीश कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि शरद जी तीन बार जदयू के अध्यक्ष रहे हैं. जदयू के खुला राष्ट्रीय अधिवेशन में नीतीश ने भारतीय जनता पार्टी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा में कोई दम नहीं है, वह केवल प्रचार पर जिंदा है.

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार भाजपा के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार चुनाव में फजीहत कराई है. चुनाव में हर दिन प्रधानमंत्री का कार्यक्रम कराया. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार से बाहर पार्टी मुझे जहां बुलायेगी वहां मैं जाऊंगा, लेकिन बिहार के लिए काम करता रहूंगा.

 

मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि मैंने शराबबंदी का अभूतपूर्व फैसला किया. पिछले छह साल से मद्य निषेध दिवस मना रहे थे. मैंने पिछले साल वादा किया और इस साल लागू कर दिया. उन्होंने कहा कि कानून में कुछ गलत है तो उसे बताइये. लेकिन विरोध करने से शराबबंदी खत्म नहीं होगा. जो कानून तोड़ेगा उस पर कार्रवाई होगी. सीएम नीतीश ने आगे कहा कि शराबबंदी का पुराना कानून हाई कोर्ट से निरस्त हुआ तो कुछ लोग खुशी मना रहे थे. लोग कानून को ट्रेकोनियन बताते हैं.

नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि अखिलेश यादव उत्तरप्रदेश में शराबबंदी कर दिखायें, तो उनका समर्थन करूंगा. वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वे संयोगवश मुख्यमंत्री बन गये.

Check Also

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …