Breaking News

बिहार :: मुंगेर पुल को ले फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

बेगूसराय-आरिफ हुसैन, संवाददाता: मुंगेर पुल के एप्रोच पथ में हो रहे अनावश्यक विलंब से आक्रोशित होकर फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने मुंगेर पुल के पास स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। इस मौके पर समाजसेवी कौशल किशोर सिंह की अध्यक्षता में एक सभा हुई। सभा को संबोधित करते हुए फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय ने कहा कि मुंगेर पुल में एप्रोच पथ के नहीं बनने के कारण बेगूसराय खगड़िया और मुंगेर तीनों जिले की जनता परेशान हो रही है। मुंगेर और बेगूसराय में बेटी-रोटी का रिश्ता है। हजारों लोग प्रतिदिन बेगूसराय से मुंगेर जरूरी कार्य से आना जाना करते हैं। एक छोटी सी डीएमयू सवारी गाड़ी पर भेड़-बकरी की तरह लादकर यात्रा करने को बेगूसराय मुंगेर के यात्री विवश हैं। सरकार को जनता की परेशानी से कोई सरोकार नहीं। केंद्र और राज्य में एक ही गठबंधन की सरकार है। मुख्यमंत्री कहते हैं कि विकास का डबल इंजन लग गया तो फिर क्यों मुंगेर सड़क पुल के एप्रोच पथ के बनने में अनावश्यक विलंब हो रहा है कहीं ना कहीं केंद्र और राज्य सरकार की लापरवाही इसमें परिलक्षित होती है। जान-बूझकर सड़क निर्माण के लिए ऐसी जमीन का चयन किया गया है जिसमें लोगों का आवास है जबकि सरकार के पास कई अधिग्रहित जमीन पहले से बेकार पड़ी हुई है। हमारा संगठन यथाशीघ्र सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की मांग करता है। अन्यथा हमारा संगठन स्थानीय किसानों के साथ मिलकर चरणबद्ध उग्र आंदोलन को मजबूर होगा। सभा को संबोधित करते हुए फ्रेंड्स ऑफ आनंद के संयोजक रमन शार्दूल ने कहा कि पुल को बनाने में जिन जमीनों का अधिग्रहण सरकार के द्वारा किया गया उनके मुआवजे का भुगतान सही ढ़ंग से नहीं हुआ है। कार्यालयों का चक्कर लगा के लोग परेशान हो चुके हैं। भू-विस्थापित युवाओं को रेल में नौकरी का सब्जबाग दिखाया गया, बावजूद इसके युवाओं के साथ नौकरी के नाम पर सिर्फ टालमटोल किया जा रहा है। हमारा संगठन जन समस्याओं के प्रति गंभीर दृष्टिकोण रखता है। किसानों और युवाओं की हकमारी नाकाबिले बर्दाश्त है। हमारा संगठन केंद्र और राज्य सरकार से मांग करता है कि यथाशीघ्र किसानों के मुआवजे का उचित दर से भुगतान हो, भू-विस्थापित युवाओं को रेलवे में नौकरी मिले, सड़क पुल के एप्रोच पथ का निर्माण जितनी जल्दी हो सके शुरू किया जाए अन्यथा भू-विस्थापित लोग हमारे संगठन के साथ मिलकर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। सभा का संचालन किशन कुमार ने किया। मौके पर शंभू यादव, मोनू कुमार, धनंजय कुमार, बंटी कुमार, सौरभ मिश्रा, प्रियांशु कुमार, चुनचुन राम, मो. जाबिर, मो. अब्बास, दिनेश सिंह, तारणी सिंह के साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने मुंगेर सड़क पुल में एप्रोच पथ के निर्माण के लिए अपनी आवाज को बुलंद किया और राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

Check Also

Corex पीकर नशे में पहुंचा दूल्हा, शादी के मंडप में दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम

डेस्क। नशे की हालत में जब दूल्हा शादी करने मंडल में पहुंचा तब उसे देखकर …

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *