Breaking News

बिहार :: राजनितिक और समाजिक एजेन्डो पर कार्य कर रही है हमारी सरकार।

गया : जिला जनता दल यू कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन शहर के ऐतिहासिक गाँधी मैदान मे जदयू कार्यकताओ व नेताओ के बीच सम्मपन हो गया।इस सम्मेलन का उदघाटन सूबे के उधोग मंत्री जय कुमार सिंह, व शिक्षा एव विधि मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री कृष्णनन्दन वर्मा ने सयुक्त रूप से दीप प्रजज्वलित किया। जदयू नेताओ ने पुष्प हार से माननीय मंत्री का भव्य स्वागत किया। गाँधी मैदान मे बने भव्य पंडाल मे जिले के 24 प्रखण्डो के 332 पंचायतो से पहुँचे जदयू कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए सुबे के उधोग मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि हमारी सरकार राजनितिक और समाजिक एजेन्डो पर प्रमुखता से कार्य करती है। जिसका परिणाम है कि बाल विवाह, दहेज प्रथा, शराबबन्दी, नशामुक्ति के उन्मूलन के लिए सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने बिहार के अधारभूत संरचना मजबूती पर चर्चा करते हुए कहा कि सूबे मे हमारी सरकार बनने के बाद औधोगीकरण मे इजाफा हुई है। कई कंपनियो का निवेश हुआ है। व्यापारी भयमूकत होकर व्यापार कर रहे है। चारो ओर शांति खुशहाली का वातावरण है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि आने वाले कुछ वर्षो मे बिहार मे औधोगिक क्रांति से आर्थीक समृद्वि आयेगी। उन्होंने कार्यकर्ता को आवान करते हुए कहा कि सरकार की लोक कल्याण सात निश्चय को धरातल पर लाने के लिए समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाए सम्मेलन को शिक्षा मंत्री कृष्णनन्दन वर्मा ने अपने संबोधन मे कहा कि बिहार की खोई हुए प्रतिष्ठा को पुनः वापस लाने मे मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने सहानीय कार्य किया है। पहले का बिहार और उसके बाद बिहार मे र्फक आया है। बिहारी कहलाना गौरव की विषय है। हमने कहा था कि महिलाओ को 35 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया था जिसे नितिश कुमार ने वादा पुरा किया।वही सरकार की नीति सामाजिक सरोकार की है और इसी के तहत हम बिहार का विकास करेंगे।इस मौके पर विधान पार्षद उपेंद्र प्रसाद, विधायक अभय कुशवाहा, विधायक विनोद प्रसाद यादव, पूर्व एमएलसी गुलाम गौस, महानगर अध्यक्ष राजू बर्णवाल, जिलाध्यक्ष शौकत अली, अरविंद कुमार सिंह, कुंडल वर्मा,महिला आयोग की सदस्या रजिया मलिक,जिले के संगठन प्रभारी अभिराम शर्मा, पूर्व विधायक कृष्णनन्दन प्रसाद यादव, ज्योति मांझी आदि मौजुद थे।वही आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में इमामगंज के कार्यकर्ता उग्र होकर नारे लगाने लगे और नारे लगाकर कहने लगे हमारे नेता उदय नारायण चैधरी जो पूर्व विधायक का फोटो बैनर पर नहीं छापने पर अपना रोष प्रदर्शन कर रहे थे।उसके बाद टेकारी विधायक अभय कुशवाहा के कहने पर कार्यकर्ता शांत हुए ।वहीं दूसरी ओर कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने आए छात्र जदयू के जिला उपाध्यक्ष राहुल राज का मोटरसाइकिल गांधी मैदान से चोरी हो गया।जिसका एफआरआई दर्ज किया गया।

Check Also

Corex पीकर नशे में पहुंचा दूल्हा, शादी के मंडप में दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम

डेस्क। नशे की हालत में जब दूल्हा शादी करने मंडल में पहुंचा तब उसे देखकर …

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *