Breaking News

बिहार :: सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो मासूम बच्चे की हालत नाजुक

परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा, चार घंटे तक एनएच 31 रहा जाम
सड़क के दोनों तरफ वाहनों लगी लंबी कतार


बीहट (बेगूसराय)/धर्मवीर कुमार-न संवाददाता: जीरोमाईल ओपी क्षेत्र अन्तर्गत बथौली ढ़ाला के सामने एनएच-31 पर सोमवार की सुबह सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन की लोगों की मौत हो गया एवं दो मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी अनुसार बेगूसराय नयागांव हांसपुर मोहम्मदपुर निवासी नारायण तांती का 40 वर्षीय पुत्र रामउदय तांती टीभीएस बाईक संख्या बीआर-09, एफ-8868 पर अपनी पत्नी 36 वर्षीय सुनीता देवी, छोटा भाई नीरज तांती की 26 वर्षीय पत्नी (भावज) रूकमिणी देवी, एक वर्षीय पुत्री एवं एक वर्षीय भतीजा बल्ले कुमार के साथ सवार होकर वापस घर आ रहा था की रास्ते में सड़क हादसे में राम उदय तांति, पत्नी सुनीता देवी, भावज रुक्मिणी देवी की मौत हो गयी। जबकि रूकमिणी देवी की एक वर्षीय पुत्र बल्ले कुमार एवं रामउदय तांती का एक वर्षीय पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बताते चलें कि बाईक सवार रामउदय तांती की बाईक पर पत्नी, भावज व दो नन्हे बच्चों को लेकर बरौनी पिपरा देवस निवासी लखन तांती के घर उसके पुत्र उचित तांती की रविवार को हुए असामयिक मौत की खबर पाकर अंतिम दर्शन करने के लिये रविवार को पिपरा देवस आयी थी। जहां से सोमवार की सुबह सभी लोग एक ही बाईक पर सवार होकर अपने घर हांसपुर मोहम्मदपुर जा रहा था। तभी बथौली ढ़ाला के पास एनएच-31 पर जीरोमाईल से बेगूसराय की ओर जा रही अज्ञात दुग्ध टैंकर वाहन के द्वारा पीछे से ठोकर मार देने की वजह से बाईक सवार सड़क पर गिर गया। वहीं विपरीत दिशा बेगूसराय से जीरोमाईल की ओर आ रही अज्ञात तेल टैंकर की चपेट में आ जाने की वजह से रूकमिणी देवी टैंकर के नीचे आ जाने की वजह से पूरी तरह शव छत-विक्षत हो गया। शव को करीब दस गज घसीटते हुए टैंकर चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पाते ही जीरोमाईल ओपी प्रभारी सुनील कुमार सुमन ने घटनास्थल पर पहुंच घायल पति पत्नी व दो नन्हे बच्चों को ईलाज हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। जहां ईलाज के दौरान पति व पत्नी की मौत हो गयी। वहीं स्थानीय लोगों व परिजनों के द्वारा मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर चार घंटे तक शव को सड़क पर एनएच-31 को जाम को कर दिया। इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने सड़क जाम के दौरान सड़क किनारे से निकलना चाह रहे चार पहिया वाहन व टेम्पू वाहन को रोकने के दौरान कुछ वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना पाते बरौनी सर्किल इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, जीरोमाईल एसआई बीके राय, बरौनी एसआई अजय कुमार उपाध्याय, रिफाईनरी एसआई विश्वमोहन झा दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया लेकिन कोई एक न सुनी उनकी। मौके पर पपरौर के पूर्व मुखिया अरविंद कुमार राय, प्रदीप पाठक, मुखिया हाजीपुर नवल किशोर सिंह, उमेश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने घटनास्थल पहुंच आक्रोशित लोगों व मृतक के परिजनों को समझाने-बुझाने का काफी प्रयास के बाद उचित मुआवजा देने की मांग पर सहमति होने के बाद सड़क जाम हटाया गया। जीरोमाईल ओपी प्रभारी सुनील कुमार सुमन ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं बरौनी बीडीओ डा. ओम राजपूत ने घटना स्थल पर पहुंच पीड़ित परिवार के परिजन व स्थानीय ग्रामीण को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया। बीडीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को आपदा कोष से चार-चार लाख रूपया एवं मृतक के स्थानीय पंचायत से कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रूपया एवं पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस-बीस हजार रूपया का सहयोग राशि दी जाएगी। इधर परिवार पर टूटे पहाड़ से भी बड़ी दुख टूट जाने से रो-रो कर बूरा हाल हो चुका है। बताया जाता है की परिजन की परिवारिक एवं जीवन यापन की स्थिति काफी दयनीय है।

Check Also

अभी-अभी :: मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल, मंच पर मनोज तिवारी ने किया स्वागत

  डेस्क। बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल हो गए है। उन्होंने …

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *