Breaking News

म.प्र. :: भोपाल सेंट्रल जेल से सिमी के 8 आतंकवादी फरार, भागने के क्रम में एक जेल सुरक्षाकर्मी को भी मार गिराया

intro_clip_image002_0002_crop_428x374-320x280भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के आइएसओ प्रमाणित केंद्रीय कारा में बंद सिमी के 12 आतंकवादियों में से आठ आतंकवादी सोमवार की अहले सुबह सुरक्षा में सेंध लगाकर फरार हो गये. इस बड़ी वारदात पर सरकार सहित पूरा पुलिस महकमा सक्रिय हो गये हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक आतंक प्रतिबंधित संगठन इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के आठ आतंकवादी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित केंद्रीय जेल की सुरक्षा में सेंध लगाकर आज तड़के फरार हो गए। आतंकवादियों ने कड़ी सुरक्षा वाली इस जेल में भागने से पहले एक जेल कर्मचारी की हत्या कर दी और एक अन्य के हाथ पैर बांध दिए।

पुलिस और जेल सूत्रों ने बताया कि आठ आतंकवादियों ने जेल की मजबूत सुरक्षा को सेंध लगायी और रात्रि लगभग साढे तीन बजे जेल से भाग निकले। आतंकवादियों ने ओढने वाले चादरों की मदद से दीवार फांदी और एक स्थान पर दरवाजा का कुंदा भी तोड़। बताया गया है कि जेल में लगभग दो दर्जन सिमी कैदी बंद हैं और उनमें से आठ भागने में सफल हो गए। यह आठों काफी खतरनाक और शातिर आतंकवादी माने जाते हैं। यह भी आशंका है कि आतंकवादी आसपास के इलाकों में छिपे हो सकते हैं।

इस बड़ी वारदात के बाद पूरी सरकार और पुलिस महकमा सक्रिय हो गया। गुप्तचर ब्यूरो के साथ ही आतंकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) और पुलिस की अन्य शाखाओं के अधिकारी भी सक्रिय हो गए। राजधानी भोपाल में भी जगह जगह तलाशी अभियान छेडा गया है। यह जेल शहर के बाहरी इलाके में स्थित है और आतंकवादी जेल से निकलकर करोंद बायपास क्षेत्र में भाग निकले।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …