Breaking News

रांची : राज्य ने उद्योगों के लिए जमीन चिह्नित कर रखा है : रघुवर दास !

img-20161004-wa0015रांची (रांची) : अमेरिका यात्रा से लौटे राज्य के सीएम रघुवर दास इन दिनों बेहद उत्साहित दिख रहे हैं। मंगलवार को सीएम का यह उत्साह भी खूब दिखा। ‘ई-झारखंड समिट’ मे राज्य के मुखिया ने कहा कि  झारखंड में उद्योग लगाने को लेकर निवेशकों को जमीन की समस्या सरकार नहीं होने देगी। राज्य ने उद्योगों के लिए जमीन चिह्नित कर रखा है। सरकार ने पिछले 22 महीने में निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने का कार्य किया है। आईटी के क्षेत्र में राज्य को एक हब के रूप में विकसित करना चाहती है सरकार। उन्होंने कहा कि विकासशील देशों का आधार आईटी है और यही कारण है कि झारखंड सरकार भी आईटी के क्षेत्र में राज्य को एक हब के रूप में विकसित करना चाहती है। समिट में आए देश भर के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आईटी, सरकार और आम जनता के बीच की दूरी को खत्म करता है और हर काम में पारदर्शिता लाता है।

आईटी क्षेत्र के लिए चार नई योजनाओं का चयन

सीएम ने राज्य के हर गांव को 2017 तक ई-गांव के रूप में विकसित करने की बात कही। उन्होंने बताया कि सरकार ने आईटी क्षेत्र के लिए चार नई योजनाओं का चयन किया है। इसमें आईटी को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने राज्य में आईटी कंपनियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया।

वन-टू-वन की मुलाकात

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने समिट में आए सभी कंपनीयों के पदाधिकारियों के साथ वन-टू-वन मुलाकात भी की। कार्यक्रम में कोटक महिन्द्रा बैंक के वीपी स्वामीनाथन वी, एचडीएफसी बैंक के डिप्टी वीपी अभिषेक कुमार, उत्तर प्रदेश के ट्रांसपोर्ट आयुक्त के. रविन्द्र नायक सहित अन्य अतिथि मौजूद थे।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …