Breaking News

कैराना-नूरपुर उपचुनाव में नहीं चला मोदी-योगी का जादू, विपक्षी एकता की धाक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत दर्जनों सांसद, विधायक और मंत्रियों ने काफी मेहनत की थी।।27 मई को पीएम मोदी ने कैराना से सटे जिले बागपत में रोडशो किया था।बावजूद इसके बीजेपी दोनों सीट बचाने में कामयाब नहीं रही।

राज प्रताप सिंह,ब्यूरो लखनऊ

उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में एकजुट दिखे विपक्ष के सामने मोदी मैजिक फेल होता दिखा।कैराना लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आरएलडी प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने बीजेपी की मृगांका सिंह को पटखनी दी है।वहीं नूरपुर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी सपा के नईमुल हसन ने बीजेपी की अवनि सिंह को 6271 वोटों से हरा दिया।

बता दें दोनों ही सीटों पर बीजेपी का कब्जा था।बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन से कैराना सीट रिक्त हुई थी।नूरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह की सड़क हादसे में मौत की वजह से हुई थी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत दर्जनों सांसद, विधायक और मंत्रियों ने काफी मेहनत की थी।27 मई को पीएम मोदी ने कैराना से सटे जिले बागपत में रोडशो किया था।बावजूद इसके बीजेपी दोनों सीट बचाने में कामयाब नहीं रही।

गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में पराजय बीजेपी के लिए एक बड़ी चुनौती मानी जा रही है।2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को संयुक्त विपक्ष का सामना करना है।ऐसे में उपचुनाव के नतीजे पार्टी के लिए विचलित करने वाले हैं।

हालांकि, दोनों ही सीटों पर हार-जीत का अंतर 2014 लोकसभा चुनाव और 2017 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले कम ही है।हुकुम सिंह ने कैराना में करीब तीन लाख वोटों से जीत हासिल की थी।जबकि लोकेंद्र सिंह ने करीब 13 हजार वोटों से नूरपुर सीट जीती थी।

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने उपचुनाव नतीजों परे प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उपचुनाव और लोकसभा चुनाव में अंतर होता है।

उन्होंने कहा, ‘उपचुनाव क्षेत्रीय आवश्यकताओं पर होते हैं।लेकिन लोकसभा के मुद्दे अलग होते हैं।उपचुनाव में जातिगत भी असर पड़ता है।उपचुनाव के मुद्दे लोकसभा से अलग रहते हैं।बीजेपी पूरे देश में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।विपक्ष की तथाकथित एकता अपने विघटन की ओर है।बीजेपी दूसरे दलों को एक समझकर सामना करेगी।लोकसभा चुनाव में हम अलग रणनीति लेकर आएंगे।यूपी में भी हम भारी बहुमत से लोकसभा चुनाव जीतेंगे।

2014 के लोकसभा चुनावों में जिस तरह से कैराना और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विपक्ष को मुंह की खानी पड़ी थी, लेकिन एकजुट विपक्ष ने बीजेपी को पटखनी देकर यह साबित कर दिया है कि सीएम योगी और पीएम मोदी का जादू फीका पड़ रहा है।

जबकि 2019 से पहले महागठबंधन के लिए यह जीत किसी संजीवनी से कम नहीं है।खासकर आरएलडी के अजीत सिंह के लिए यह जीत अपनी खोई जमीन वापस पाने की मानी जा रही है।मुजफ्फरनगर दंगों के बाद जिस तरह से मुस्लिम और जाट बंटा था, इस उपचुनाव में वह एकजुट दिखा और अजीत सिंह के साथ भी गया।

Check Also

Corex पीकर नशे में पहुंचा दूल्हा, शादी के मंडप में दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम

डेस्क। नशे की हालत में जब दूल्हा शादी करने मंडल में पहुंचा तब उसे देखकर …

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *