Breaking News

लखनऊ:बहनोई ने अवैध असलहे से साले को मारी गोली,जख्मी

रामकिशोर रावत

माल,लखनऊ।माल इलाके के नबीपनाह निवासी गाँव मे साले विकास कुमार (18) को थाने के ही चक सैदापुर गांव निवासी बहनोई दिनेश कुमार ने शुक्रवार देर रात जान से मारने की नीयत 315 बोर तमंचे से गोली मार दी।जिसका ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।

माल के नबीपनाह गांव निवासी स्व0 मुन्नीलाल की बेटी सीमा का विवाह थाने के ही गांव सैदापुर निवासी कल्लू के बेटे दिनेश कुमार से हुई थी।जिससे एक बेटा चार वर्ष और बेटी सत्तरह दिन पूर्व स्थानीय सीएचसी में जन्मी थी।अस्पताल से जच्चा बच्चा सीमा को उसकी माँ रामदेवी अपने घर नबीपनाह लेकर चली गयी थीं।एक सप्ताह बाद दिनेश पत्नी सीमा को लेने के लिये पहुंचा तो सास रामदेवी ने एक हफ्ते बाद ले जाने की बात कहकर भेजने से मना कर दिया।इससे नाराज दिनेश अपने चार वर्षीय बेटे और नवजात बच्ची को उठाकर अपने घर चला गया।तब सास ने बजरिये पुलिस दोनों बच्चों को वापस लौटाया था।उस समय कहा सुनी और गाली गलौज भी साले विकास ,सास से दामाद दिनेश के बीच जमकर हुआ था।जिससे नाराज दिनेश शुक्रवार को सायन नबी पनाह ससुराल पहुंचा अरहर के पीछे की पक्की दीवाल  के होल की ईंट निकालने का प्रयास करने लगा परन्तु असफल हो गया।हतास होकर वह इधर उधर घूमने लगा और देर रात एक बार फिर वह दूसरे होल की ईंट निकालकर उसमें झांक कर देखा और अवैध315बोर के तमंचे से सो रहे अपने छोटे साले विकास पर फायर झोंक दिया और भाग निकला।फायर विकास की बांयीं जांघ में जा धँसी।परिवारी जन पहले विकास को निजी अस्पताल लेकर गये, जहां डॉक्टर ने सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह दी।तब परिवारीजनो ने पुलिस की मदद से सीएचसी पहुंचाया,जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।जहां उसका उपचार चल रहा है।पुलिस ने मा की तहरीर पर दामाद दिनेश के विरुद्ध अवैध तमंचा और जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Check Also

बड़ी कार्रवाई :: BPSC पास शिक्षकों को ससमय नहीं दी सैलरी तो के के पाठक ने सभी DEO और DPO के वेतन पर लगाई रोक

  डेस्क। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एकबार फिर बड़ी कार्रवाई …

बड़ा खुलासा :: कोविशील्ड वैक्सीन का साइड इफेक्ट आया सामने, हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा

डेस्क। एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन से साइड इफेक्ट्स का खतरा हो सकता है. एस्ट्राजेनेका कंपनी ने …

चुन्ना अपहरण मामले में लालबाबू समेत 9 दोषी करार, 15 मई को सजा पर होगी सुनवाई

दरभंगा। चुन्ना अपरहण मामले में तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश ने सोमवार को विभिन्न जिला व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *