Breaking News

सड़क की कम चौड़ाई बन रहा है हादसे का सबब, धान से लदी ट्रक गड्ढे में पलटी !

बछवाड़ा (बेगूसराय)/मोहन झा-संवाददाता : थाना क्षेत्र के मुरलीटोल चौक से हाजीपुर जाने बाली सड़क की चौड़ाई कम होने एवं दोनों किनारे गड्ढा रहने के कारण आये दिन वाहन का दुर्घटनाग्रस्त होना आम बात हो गया है। स्थानीय समाजसेवी विजय शंकर दास, प्रिंस कुमार, हरेराम महतो, राजीव रंजन कुमार, अविनाश कुमार यादव समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि मुरलीटोल चौक से लेकर विद्यापति होते हुए हाजीपुर जाने बाली सड़क जो गुप्ता बांध से होकर गुजरती है चौड़ाई कम रहने के कारण सड़क पर एक ही वाहन का जगह है, जिससे दोनों तरफ से वाहन के आने-जाने से किसी एक वाहन को सड़क से नीचे उतारना पड़ता है। वाहनों के सड़क से नीचे उतारने के बाद वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाता है। इस सड़क पर वाहनों के पलटने के दशा में वाहन सड़क से नीचे करीब पन्द्रह फीट नीचे जाता है जिससे दुर्घटनाग्रस्त वाहन में बैठे लोगों के बचने का उम्मीद भी नगण्य ही होता है। बताते चले कि थाना क्षेत्र के मुरलीटोल के समीप मंगलवार की रात बोलेरो वाहन बचाने में धान से लदी ट्रक पलटा। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की रात विद्यापति नगर से बछवाड़ा की तरफ आ रही धान से लदी ट्रक बोलेरो को बचाने में पलट गया व धान कि बोरी पूरी तरह से बिखर गया। घटना कि सूचना मिलते ही बछवाड़ा की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर वाहन को अपने कब्जे में कर लिया। ट्रक के चालक सुबोध कुमार ने बताया कि धान जनदाहा से बिहारसरीफ ले जा रहे थे। इस बीच सामने एक बोलेरो आ गया जिसे बचाने के लिए सड़क से नीचे उतारते ही ट्रक पलट गया।

Check Also

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *