Breaking News

पंजाब::जालन्धर में थाना नई बारादरी की पुलिस ने 4 अलग अलग मामलों में 2 औरतों व 2 व्यक्तिओ को किया गिरफ्तार।

जालन्धर(राजीव धामी/सतीश कश्यप): आज जालन्धर के थाना नई बारादरी में एसएचओ बलबीर सिंह द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई किरपाल सिंग ने सुखविंदर कौर वासी मोहल्ला दुलतपुरी जालन्धर द्वारा एक लूटपाट का मुकदमा आईपीसी की धारा 379-बी जिसमे आज दोषी औरत उमवती वासी अलवर राजस्थान मोजूदा वासी दाना मंडी रईया , अमृतसर को 17 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया , दूसरे मामले में एएसआई किरपाल सिंह ने चेकिंग के दौरान अश्वनी कुमार वासी अमन नगर जालन्धर जोकि की गैम्बलिंग एक्ट में भगोड़ा था को 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया।

इस प्रकार दो अन्य मामलों में एएसआई भूषण कुमार व मनोजर लाल ने दो अलग अलग मामलों में एक औरत व एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।एक मामले में एएसआई भूषण कुमार ने एक जाली जमानत करवाने वाली औरत को गिरफ्तार किया एसएचओ बलबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी सुनीता ने 6 जाली जमानत करवाने की बात को कबूला है। जब मानयोग अदालत ने तफ्तीश की गई तो पता चला कि जमानती का नाम जाली पाया गया दोषी का असल नाम सुनीता नही रमनदीप कौर वासी जांदूसिंघा जालन्धर को 20 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *