Breaking News

दीपावली तक रौशन होगा झारखण्ड का हर घर : CM

पावर प्लांट अपने सभी निर्माण कार्य निश्चित समय सीमा में पूरा करें :  रघुवर दास, मुख्यमंत्री|

 

झारखंड (चंदन कुमार) : मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने निदेश दिया कि एनटीपीसी पतरातु तथा नॉर्थ कर्णपुरा के पावर प्लांट से ससमय विद्युत उत्पादन हो, इसके लिए सभी कार्य एक निश्चित समय सीमा में पूरा करें। मुख्यमंत्री ने एनटीपीसी और झारखण्ड के आला अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि एक निश्चित अंतराल पर समन्वय हेतु ऐसी बैठक होनी चाहिए। बैठक में पतरातु थर्मल स्टेशन परियोजना के प्रथम चरण का शीघ्र कार्य आरम्भ करने तथा नॉर्थ कर्णपुरा स्टेशन थर्मल पावर परियोजना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही कम्पनी द्वारा किये जा रहे सीएसआर तथा सामुदायिक विकास कार्य पर भी चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि राज्य को उर्जा हब बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। राज्य का प्रत्येक घर दीपावली 2018 तक रौशन हो इसे सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि नए 15 पावर स्टेशन कार्य कर रहे हैं तथा 247 नया पावर स्टेशन बनाया जा रहा है। बिजली के तार तथा ट्रांसफार्मर भी बदले जा रहे हैं। सौर उर्जा को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी राज्य में निर्माणाधीन पावर प्लांट पर पूरी प्रतिबद्धता से निर्धारित समय सीमा में पूरा करें |

इस बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा, एनटीपीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री गुरदीप सिंह, अपर मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री सुनील कुमार वर्णवाल, उर्जा सचिव श्री नितीन मदन कुलकर्णी, झारखण्ड बिजली वितरण निगम के एमडी श्री राहुल पुरवार तथा राज्य सरकार एवं एनटीपीसी के आला अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *