Breaking News

बिहार :: घाटों की व्यवस्था हुई चाक-चौबंद, आलाधिकारियों ने तमाम घाटों का किया निरीक्षण।

गया।जिलाधिकारी कुमार रवि ने बुधवार को आगामी छठ पर्व की छठ घाटों पर की जा रही तैयारियों के निरीक्षण के लिए गया नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। सबसे पहले जिलाधिकारी ने पुलिस लाईन स्थित में सरयू तालाब के छठ घाट का निरीक्षण किया।पानी के स्तर को देखते हुए जिलाधिकारी ने वहां बालू भर के बोरा से गहराई को कम कराने का निर्देश दिया।वहीं सरोवर के इर्द-गिर्द साफ नहीं पाये जाने पर ठीक से साफ-सफाई कराने का निर्देश नगर निगम को दिया गया. आज रात्रि तक घाट पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र संस्थापन कराने का निर्देश दिया गया।केन्दुई में अतिरिक्त तीन नये छठ घाटों पर प्रयाप्त पानी के साथ-साथ साफ-सफाई की व्यवस्था को देख जिलाधिकारी ने कहा कि छठ व्रतियों के लिए केन्दुई, केन्दुई-1 एवं 2 तथा आईटीआई-पॉलिटेक्निक छठ घाट पर सभी व्यवस्था सुनिश्चित है और इस घाट पर नदियो में प्रयाप्त पानी मिलने से उन्हें हर सुविधा यहाँ मिलेगी। यहां पर्याप्त रोशनी, ध्वनि विस्तारक यंत्र, वॉच टावर, पार्किंग आदि की ससमय समुचित व्यवस्था बनी हुई है।सूर्यकुंड के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सूर्यकुंड छठ घाट के पानी में खतरा को देखते हुए सावधानी के लिए लाल कपड़ा एवं लाल गेंद पानी में निशान के रूप में लगवाने का निदेश दिया गया। साथ ही एसडीआरएफ की टीम ससमय से मौजूदगी बनी रहे। घाट की ओर जाने के रास्ते में बिजली के कहीं-कही लटकते तारों को हटवाने के लिए इंडिया पावर को निर्देश दिए गये। जिलाधिकारी ने पितामहेश्वर घाट के निरीक्षण में छठव्रतियों की सुविधा के लिए कुंड को और चैड़ीकरण कराने का निर्देश नगर निगम को दिया गया।पितामहेश्वर घाट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को अपनी देख-रेख में वहां वॉच टावर, ध्वनि विस्तारक यंत्र संस्थापित कराने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निगम पितामहेश्वर पर घाट के रास्ते बिलीचिंग पावडर का छिड़काव कराये। इसके अलावा विचरण कर रहे आवारा पशुओं को अभियान चलाकर पकडकर अन्यत्र हटाने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी के छठ घाटों के निरीक्षण के अवसर पर विधि व्यवस्था डीएसपी सतीश कुमार, नगर आयुक्त विजय कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार जायसवाल, पार्षद संतोष सिंह, नागमणि सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *