Breaking News

बिहार :: दरभंगा में चाय की चुस्की से 4 की मौत, 2 की स्थिति गंभीर

दरभंगा : जिले के पतोर थाना क्षेत्र के उघरा गांव में चाय पीने से चार लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गये। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. चारों तरफ शोक का माहौल है. लोगों की भारी भीड़ गांव में उमड़ गई है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो चूका है। घटना की सूचना मिलने पर दरभंगा एएसपी दिलनवाज़ अहमद पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की जांच कर रहे हैं।

बहादुरपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी अविनाश कुमार ने यहां बताया कि उघरा गांव निवासी राम स्वरूप महतो की पोती अर्चना ने भूलवश चाय में कीटनाशक फेराडॉल डाल दी जिससे चाय जहरीली हो गयी। बाद में परिवार के लोगों तथा पड़ोस के एक व्यक्ति ने चाय पी जिससे चार लोग की मौके पर ही मौत हो गयी ।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना उघर के लालन महतो के घर उस समय घटी, महज दस साल की बच्ची अर्चना कुमारी अपने दादा और परिवार के लोगों के लिए चाय बनाने लगी. उसने गलती से चायपत्ती की जगह चाय में जहरीली कीटनाशक डाल दी, जो चायपत्ती की तरह दिखती थी.

मरने वालों में अर्चना कुमारी (7 वर्ष), प्रकाश कुमार (11 वर्ष), रामस्वरूप महतो (70 वर्ष) और दुखो महतो ( 70 वर्ष) हैं, जबकि उर्मिला देवी का डीएमसीएच में इलाज चल रहा है.

घटना से अनजान सभी लोग चाय की चुस्की लेने लगे, जिसमें खुद चाय बनाने वाली अर्चना भी शामिल थी. तभी अर्चना की मां भी पहुंच गई और उसने भी चाय पी ली. अर्चना की मां को चाय के स्वाद में कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई. उसने जब बच्ची से इसकी जानकारी जुटानी शुरू की, तो कीटनाशक की जानकारी हुई.

जबतक लोग कुछ समझ पाते, तबतक सभी की तबियत बिगड़ने लगी. वहां मौजूद लोग जबतक डॉक्टर के पास ले जाने की सोच ही रहे थे, दो की मौके पर ही हो गई. वहीं एक की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई और एक की मौत अस्पताल में. दो लोगों का इलाज अभी भी जारी है. हालांकि उनकी भी स्थिति अच्छी नहीं है.

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *