Breaking News

आगामी गर्मी/जल संकट की समस्या को देखते हुए जिला नियंत्रण कक्ष का हुआ गठन

कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रखण्ड द्वारा सूचना निर्गत करते हुए कहा है कि आगामी गर्मी/जल संकट की समस्या को ध्यान में रखते हुए चापाकलों की मरम्मति/जलापूर्ति योजनाओं से संबंधित प्राप्त जन शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए 01 मार्च 2022 से लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, दरभंगा अन्तर्गत जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या – 06272-220256 है।

  उन्होंने कहा कि इसके साथ ही दरभंगा जिले के 18 प्रखण्डों एवं नगर निगम क्षेत्रों में चापाकलों की मरम्मति/जलापूर्ति योजनाओं से संबंधित शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता का दूरभाष नम्बर पर कोई भी शिकायत दर्ज करा सकते है।

  उल्लेखनीय है कि बहादुरपुर, हायाघाट, हनुमाननगर, बहेड़ी प्रखण्ड तथा दरभंगा नगर निगम के वार्ड नम्बर – 24 से 48 तक के लिए फैयाज अतिक, कनीय अभियंता, मोबाईल नम्बर – 9359779967 एवं रतन कुमार, सहायक अभियंता, अवर प्रमण्डल, लहेरियासराय मोबाईल नम्बर – 8544428694 की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

  वहीं दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर – 01 से 24 तक तथा दरभंगा सदर प्रखण्ड के लिए अवधेश कुमार सिंह, कनीय अभियंता, मोबाईल नम्बर – 9431652230 एवं आदित्य शंकर, सहायक अभियंता, अवर प्रमण्डल, दरभंगा, मोबाईल नम्बर – 8544428693 की प्रतिनियुक्त की गयी है।

  कवेटी, सिंहवाड़ा, जाले एवं मनीगाछी प्रखण्ड के लिए कृष्ण कुमार, कनीय अभियंता, मोबाईील नम्बर – 9110999615 एवं आदित्य शंकर, सहायक अभियंता, अवर प्रमण्डल, दरभंगा, मोबाईल नम्बर – 8544428693 की प्रतिनियुक्त की गयी है।   बेनीपुर, नगर परिषद्, बेनीपुर, अलीनगर, किरतपुर, घनश्यामपुर, तारडीह, बिरौल, गौड़ाबौराम, कुशेश्वरस्थान एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड के लिए योगेन्द्र कुमार, कनीय अभियंता, मोबाईल नम्बर – 8544422890/8051402401 एवं रतन कुमार, सहायक अभियंता, अवर प्रमण्डल, बेनीपुर मोबाईल नम्बर – 8544428694 की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

Check Also

LNMU :: नवीन स्वचालित मौसम स्टेशन का अधिष्ठापन, हर 15 मिनट की अवधि पर मिलेंगे आँकड़ें

  दरभंगा/बिहार – ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, पटना के …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

दरभंगा में बस एक्सीडेंट :: शोभन बाईपास पर हाइवा ट्रक से टक्कर, गड्ढे में पलटी कई जख्मी

डेस्क। बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है। दरभंगा में शोभन बाईपास पर …