Breaking News

आयुष मोशन पिक्चर्स की चार फिल्मो की मुहूर्त धूम-धाम से सम्पन |

(चन्दन कुमार): मुम्बई के आर्यन रिकॉर्डिंग स्टूडियो में आयुष मोशन पिक्चर्स की चार फिल्मो की मुहर्त धूम धाम से सम्पन किया गया। इन चारो फिल्मो के निर्माता सत्येन्द्र तिवारी और निर्देशक साहिल सन्नी है।पहली फ़िल्म ईमान धरम तो दूसरी फिल्म एलेवन इडिट्स और तीसरी फ़िल्म” मेरे महबूब मेरे वतन और चौथी फिल्म “साली बड़ी सताबेली -2” है।चारो फिल्मो का टाईटल जितनी आकर्षक है।उतनी ही स्टाईल में फ़िल्म का फिल्माकंन भी किया जायेगा । फ़िल्म पूरी तरह से अपने टाईटल के अनुसार फिल्माया जायेगा।इन चारो फिल्मो की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।  पहली फ़िल्म “ईमान धरम”का स्टार कास्ट सलेक्ट कर लिया गया है जिसमे मुख्य भूमिका में शुभम तिवारी,रानी चटर्जी,आलोक कुमार, कनक यादव,आनंद मोहन,मनोज टाइगर,नीरज यादव आहिरा, बालेश्वर सिंह,देव सिंह,धामा वर्मा अभय लाल यादव और साथ मे अवधेश मिश्रा है। वही दूसरी फिल्म “एलेवन इडियट्स ,तीसरी फिल्म मेरे महबुब मेरे वतन और चौथी फ़िल्म साली बड़ी सताबेली-2 के स्टारकास्ट का चयन अभी जारी है।आयुष मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत इन असोसिएशन विथ अनील मूवीज व ओम इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म के निर्माता सत्येन्द्र तिवारी और निर्देशक साहिल सन्नी है जबकि सह निर्माता संजय सिंह,अनील कुमार,कथा-पटकथा,संवाद व गीत-संगीत विनय बिहारी,गणेश पांडेय,छायांकन मनोज झाला व विनोद शर्मा,एक्शन श्री श्रेष्ठ नृत्य विवेक थापा और प्रचारक सोनू निगम है।इस मौके पर भोजपुरी फ़िल्म जगत से जुड़े कई लोग उपस्थित थे बकौल निर्देशक साहिल सन्नी ने मीडिया से रूबरू होकर अपनी चारो का जिक्र करते हुए कहा कि यह चारो फ़िल्म मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसके कंटेंट व गाने काफी सरहनीय है ।

Check Also

जज्बे को सलाम :: लास्ट स्टेज कैंसर पीड़िता सुभद्रा देवी स्ट्रेचर पर पहुंची बूथ, किया मतदान

डेस्क। सोमवार को चौथे चरण के चुनाव के दौरान दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में एक ऐसी …

बिहार की 5 सीटों पर कुल 56.63 फीसदी वोटिंग, दरभंगा में 56.63% मतदान

डेस्क। बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पांच सीटों पर मतदान समाप्त हो …

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *