Breaking News

पद्मावत को लेकर यूपी में हाई अलर्ट,एडीजी बोले बवालियों पर होगी कार्रवाई

लखनऊ,ब्यूरो: राज प्रताप सिंह।

पद्मावत फिल्म की रिलीज़ के विरोध में हो रहे प्रदर्शन और तोड़फोड़ को देखते हुए पुलिस पूरे प्रदेश में हाईअलर्ट घोषित करते हुए बावलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।
25 जनवरी(आज)को रिलीज़ होने वाली संजय लीला भंसाली की पद्मावत फिल्म का विरोध यूपी के कई शहरों में जारी है।जिसके बाद पूरे प्रदेश में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है।एडीजी लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार ने बुधवार को कहा कि कानून को हाथ में लेने वाले बवालियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें आज नोएडा के डीएनडी टोल प्लाजा और कानपुर के सिनेमाघरों में तोड़फोड़ की वारदात हुई।
एडीजी एलओ ने कहा कि नोएडा डीएनडी टोल और कानपुर के सिनेमा हॉल में तोड़फोड़ करने वालों पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। पूरे प्रदेश में पद्मावत के रिलीज़ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
वहीं पद्मावत फ़िल्म के विरोध में राजपूत समाज का प्रदर्शन शामली में भी देखने को मिला।राजपूत समाज के लोगों ने दिल्ली-सहारनपुर हाईवे को जाम कर प्रदर्शन किया। फ़िल्म रिलीज न करने की मांग पर अड़े राजपूत समुदाय के सैकड़ों लोग हाईवे पर मौजूद हैं।वे मंत्री सुरेश राणा को मौके पर बुलाए जाने की मांग कर रहे हैं।

लखनऊ के वेव सिनेमा के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।

दूसरी तरफ इटावा में गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के शास्त्री चौराहे पर आत्मदाह करने का प्रयास किया।पुलिस के रोकने पर गोरक्षा दल के लोगों ने बसों और टेम्पों पर पथराव किया।गोरक्षा दल के लोग शहर में कई जगह बवाल कर रहे हैं।पुलिस ने अब तक चार उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है।जिसके बाद से इटावा शहर में तनाव का माहौल है।
गौरतलब है कि आज राजधानी लखनऊ के कई मल्टीप्लेक्स में पद्मावत का पेड प्रीमियर होगा।जिसको लेकर भी पुलिस ने तैयारी कर ली है।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *