Breaking News

इटावा:विद्युत उपकेंन्द्र बीमार पड़ने से 37 गांव अंधकार में डूबे,वरिष्ठ अधिकारी गहरी नींद में

डॉ0.एस.बी.एस.चौहान,ब्यूरो इटावा

चकरनगर(इटावा)।तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला विद्युत उपकेंद्र भरेह जो करीब डेढ़ महीने से ध्वस्त पड़ा हुआ है अभी तक न चालू हुआ है और ना ही चालू होने के आसार फिलहाल नजर आ रहे हैं लेकिन छोटे से लेकर बड़ा अधिकारी तक इस बात पर बल दे रहा है की चंद समय में ही इसे चालू करवा दिया जाएगा क्योंकि चीफ साहब से बात हो चुकी है।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार विद्युत उपकेंद्र भरेह जो थाना कार्यालय से कुछ ही दूरी पर दक्षिण दिशा में स्थित है इस उप केंद्र में कोई आई तकनीकी खराबी के कारण जो लाइन जोड़ने वाली अंदर लगी मशीन है जिन्हें ट्राली कहते हैं जहां से लाईन जोड़कर सप्लाई उपभोक्ताओं को दी जाती है वह जलकर बुरी तरह ध्वस्त हो गई है।

इटावा:विद्युत उपकेंन्द्र बीमार पड़ने से 37 गांव अंधकार में डूबे,वरिष्ठ अधिकारी गहरी नींद में

जिससे लगभग 3 दर्जन से भी ज्यादा गांव प्रभावित हैं लोग समर से पानी भरने भैंस और गाय के दूध से मट्ठा फेरने के लिए, भरण पोषण हेतु चक्की से पीसने वाला आटा या यूं कहें टीवी से लेकर मोबाइल तक की सारी व्यवस्थाएं अस्तव्यस्त पड़ी हुई है वरिष्ठ अधिकारियों ने इस ओर कोई खास तवज्जो नहीं दी वर्ना यह उपकेंद्र कुछ ही दिनों में ठीक हो जाता जबकि सरकार की यह हिदायत है की विद्युत सप्लाई में आने वाले किसी भी रोणे को तत्क्षण दूर किया जाए पैसे की कोई कमी नहीं है जितने पैसे की आवश्यकता हो वह विभाग एडवाइस नोट बनाए और उसे पैसा तत्काल मुहैया कराया जाएगा लेकिन पब्लिक को अंधेरे में ना रखा जाए।

इतना सब होने के बावजूद भी करीब 37 गांव की हालत इतनी नाजुक बन गई है कि जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। शकुंतला देवी उम्र 19 वर्ष बताती हैं कि मेरा यह दुर्भाग्य कि मेरे माता-पिता ने ऐसे क्षेत्र में शादी की कि जहां पर विद्युत की कोई भी सुविधा धरातल पर नहीं दिखाई देती है आसमान में टंगी तो जरूर नजर आती है लेकिन उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है मारे पसीना के शरीर में पानी की भी कमी हो रही है लेकिन यह अंधी सरकार सिर्फ वादा तो करती है लेकिन हकीकत में कुछ नहीं।

बचत के नाम पर नौकरियां कम कर रही है योगी सरकार: अखिलेश यादव

प्रभादेवी 20 वर्ष बताती हैं कि जब से मैंने इस धरती पर पैर रखा है यानी ससुराल आई हैं तब से आज तक मैंने बिजली का कोई भी नियमित सदुपयोग नहीं कर पाया चलो आज तो विद्युत उप केंद्र जल गया है जब ठीक था तब भी बिजली की यह हालत थी कि 1 घंटे आना और 2-2 दिन ना आना यह हमारे दुर्भाग्य और नसीब का खेल है। वयोवृद्ध 95 वर्षीय कुंती देवी बताती हैं कि हमारा तो समय पर है लेकिन हमारे नाती-पोतों का जीवन टोटल मझधार है विद्युत की सप्लाई समय से न आने पर हम लोग बेहद दुखी हैं।

इस संबंध में जब पत्रकार टीम ने पुराने और कर्मठ लाइनमैन शुघर सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे अधिकारी जी जान से लगे हुए हैं की तत्क्षण विद्युत उपकेंद्र चालू हो लेकिन आडे आ रहीं कुछ अव्यवस्थाएं जिसके लिए हम सब विभाग वालों को बेहद खेद है। श्री सुघर सिंह ने बताया कि हमारे अधिकारी खबर मिलते ही तत्क्षण घटनास्थल पर आए और बारीकी से विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया और हमारे बड़े साहब ने मौके पर खड़े होकर हमारे अधिकारियों को निर्देशित करते हुए की विद्युत लाइन को तब तक चकरनगर फीडर से जोड़कर उपभोक्ताओं को विद्युत की सप्लाई वैकल्पिक रूप से तत्काल मुहैया कराई जाए।

यह कार्य हमारे वरिष्ठ अधिकारियों ने बहुत बड़ी जोखिम के साथ जनहित में किया जो वाकई एक जनहित में सराहनीय कदम है। जब संबंधित जेई से दूरभाष पर वात की गई तो उन्होंने यह आश्वासन देते हुए की विद्युत उपकेंद्र की आई खराबी की सारी कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों को विभागीय स्तर से दे दी गई है और आशा है की दो-चार दिन में ही पावर हाउस काम करने लगेगा।

सेना की जासूसी में गिरफ्तार बीएसएफ जवान की यूपी एटीएस को मिली 5 दिन की रिमांड

लोगों को विधिवत बिजली की सप्लाई नियमित चालू हो जाएगी जब एक्शियन विद्युत विभाग इटावा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जैसे ही यह दुर्घटना विद्युत उपकेंद्र भरेह में हुई तो मैं तत्काल घटना स्थल पर निरीक्षण करने पहुंचा हमारे समस्त स्टाफ के लोग वहां मौजूद थे मैंने विभागीय अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश देते हुए सारी कार्यवाही/ प्रपत्रों को तैयार करवाकर चीफ साहब के ऑफिस भेज दी है जहां से कुछ ही समय में व्यवस्था को बनाने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हो जाएंगे। मुझे इस बात का खेद है की काफी लंबे समय से बहुत बड़ी कमी के कारण यह उपकेंद्र प्रभावित है–एक्शियन विधुत विभाग इटावा।

क्षेत्रवासियों ने उप जिला अधिकारी चकरनगर को शनिवार के दिन अवगत कराया था जिस पर उप जिला अधिकारी चकरनगर ने अपने स्तनों को बुलाकर उसी वक्त लेटर टाइप करा कर एक्शियन महोदय इटावा को एक पत्र लिखने का सख्त निर्देश दिया था कि यदि यही हालात रहे तो प्रभावित ग्रामीण कभी भी किसी भी प्रकार की दुर्घटना, रोड जाम या उत्पात कर सकते हैं क्योंकि यह ग्रामीण विद्युत की कमी के कारण बेहद परेशान हैं इसे तत्काल ठीक कराया जाए केवल वैकल्पिक व्यवस्था से काम नहीं चलेगा। क्षेत्र की जनता टकटकी लगाए यह देख रही है कि यह उप केंद्र कितनी जल्दी ठीक हो पाएगा?

लखनऊ:राम भक्तों पर गोली चलाने वाले विष्णु मंदिर बनवाने की कर रहे बात: केशव

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *