Breaking News

खुशखबरी :: पटना में महिला उद्यमियों को प्रशिक्षण देगी अमेरिकी मेंटर्स

पटना : भारत बिना महिलाओं के महत्वपूर्ण भूमिका के विकसित नही हो सकता, ये बात को अमेरिका भी समझता है । इसी संदर्भ में श्रीमती इवांका ट्रम्प ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट, हैदराबाद में आई और उनका भारत यात्रा महिला उद्यमी पर पूरी तरह निर्धारित था । इसी कड़ी में टाई ग्लोबल, US Mission in India, US Dept of State के सहयोग से AIRSWEE ( All India Road Show on Women’s Economic Empowerment through Entrepreneurship) का प्लानिंग हुआ पूरे भारत में । इसके लिए 5 केंद्र बनाए गए पूरे देश में, और अमेरिका से इस प्रोग्राम को मैनेज किया जाना शुरू हुआ । जिसमे पटना को भी काफी मसक्कत के बाद एक केंद्र चुना गया, पटना केंद्र, बंगाल, झारखंड, नार्थ ईस्ट इंडिया एवं बिहार से 30 महिला उद्यमियों को चुना गया है । Bihar Entrepreneurs Association-BEA इसमे रीजनल पार्टनर के रूप में ज़ुरा है और प्लानिंग एंड execution में भागीदार बना है ।
ऑनलाइन आवेदन से 30 महिला उद्यमी, जिसमे 15 rural background से हों और 15 शहरी छेत्र से, को चुना गया ।
इन सारे राज्यों की महिला उद्यमी पटना आ रही है और 14 से 17 तक उनका प्रशिक्षण होटल Panache में चलेगा । प्रशिक्षण देने के लिए अमेरिका से महिला उद्यमी मेंटर्स आ रही हैं.
४ दिन के वर्कशॉप में बिज़नस शुरु करने के गुर, नए ग्राहक बनाने, इन राज्यों और भारत में बिज़नेस की संभावनाएं, बिज़नेस बढ़ाने के तरीके और सरकारी guidelines के लिए बिहार उद्यमी संघ -BEA के मेंटर्स मौजूद रहेंगे ।
४ दिन के वर्कशॉप के बाद ६ महीने के लिए रिमोट मोनिटरिंग एंड गाइडेंस, फंडिंग सपोर्ट दिया जायेगा I
इस वर्कशॉप के बाद 6 महीने के लिए Handholding सपोर्ट भी दिया जाएगा । इन 30 महिला उद्यमी को अपने अंदर 2 सब-mentee रख कर महिला उद्यमिता को आगे बढ़ाने का पूरा ट्रेनिंग दिया जाएगा । ताकि ३० महिला उद्यमी से 90 महिला उद्यमी हो जाये 1 साल में I

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *