Breaking News

राशि नही मिलने से नाराज बैंक उपभोकताओं का हंगामा व सड़क जाम |

बिस्फी/मधुबनी/आकिल हुसैन-संवाददाता।
स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएनबी बैंक शाखा में पिछले दो माह से लेन-देन में हो रही लोगों की भारी परेषानी का सामना करना पड़ रहा है।

बैक में कभी लिंक फेल तो कभी साफटवेयर उपडेट नही होने से बैक सेवा महिनों से बंद है। बुधवार को भारी संख्या में राषि लेने को उपभोक्ताओं की भीड़ देखी गयी। जहां उपभोक्ता अनवर नजर को राषि नही मिलने के कारण बैक कर्मी एव ग्राहक के बीच नोक-झोक आरंभ हो गयी।

देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट आरंभ हो गया। भारी संख्या में ग्राहको ने बिभिन्न मॉगों को लेकर बिस्फी- औंसी मुख्य सड़क को जाम कर दिया।

जिससे घंटो यातायात बाधित रहा। सुचना मिलते ही एसडीपीओ पुष्कर कुमार,पुलिस इस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्र,बिस्फी थाना अध्यक्ष उमेश पासवान ने सड़क जाम कर रहे लोगों से वर्ता किया।

ग्राहकों का कहना था कि लिंक फेल के नाम पर महिनों से बैक आकर वापस चले जाते है.ष्षादी का समय होने के कारण खाता में पैसे रहते हुए भी फजीहत झेलना पडता है।

इस कारण होली भी फीकी रही। जीवछ राम ने बताया कि 12 मार्च को शादी है। परंतु रूपया के अभाव में तैयारी नही हो पा रही है। अषोक राय बिस्फी,प्रमीला देवी जगवन,अवकाश प्राप्त षिक्षक रविन्द्र शर्मा ने बताया कि दो महिनों से लोग परेषान हो रहे है।

वही कई षिक्षकों एवं अभिभावकों का कहना था कि सात माह पहले विधालयों के द्वारा छात्रवृति एवं पोषाक कि राषि दी गई,अबतक छात्रों के खाता में पोस्ट नही किया गया। जानकारो ने बताया कि बैंक में बाढ़ राहत एवं फसल क्षति के कई करोड़ रूपया बैंक में परा हुआ है।

लेकिन लिंक व कर्मी कि कर्मी के नाम पर लोगों को परेषान किया जा रहा है। एसडीपीओ पुप्कर कुमार ने दोनों पक्षों से बात करने के बाद बताया कि दोषी पर कारवाई किया जाऐगा।

वही बैंक षाखा प्रबंधक के चक्रवर्ती ने बताया लिक फेल रहने से ऐसी समस्या उत्पन्न हो रही है एक से दो दिन में सब कुछ ठीक हो जाऐगा। इस अवसर पर सहायक षाखा प्रबंधक जीवनाथ झा,विजय कुमार,मो मदनी,मो मुन्ना सहित कई लोग उपस्थित थे।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *