Breaking News

गुडुम्बा थाने पहुंचकर आई जी ने दी पुलिस कर्मियों को बधाई

हेड मोहरिर्र व मालखाना प्रभारी का हौसला बढ़ाया,चौकीदार की सराहना की टॉप-10 में तीसरे नम्बर पर गुड़म्बा थाना
लखनऊ,ब्यूरो:राज प्रताप सिंह
लखनऊ।देश के टॉप-10 पुलिस स्टेशन की सूची में तीसरे नम्बर पर गुड़म्बा थाने का नाम आने पर बुधवार को आईजी रेंज जय नारायण सिंह ने पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाई की। दोपहर में वह खुद गुड़म्बा थाने पहुंचे और वहां के पुलिसकर्मियों से मिलकर कहा-वेलडन। उन्होंने इंस्पेक्टर रामसूरत सोनकर की प्रशंसा की तो हेड मोहर्रिर संजय सिंह व मालखाना प्रभारी राशिद खान से बातचीत भी की। आईजी ने कहा कि इस ऊंचाई तक पहुंचने में इससे पहले तैनात रहे इंस्पेक्टर व अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने थाने के पुलिसकर्मियों से रूबरू होते हुये कहा कि उनके रेंज के 115 थानों में यह पहला थाना है जहां वह खुद पुलिसकर्मियों को बधाई देने पहुंचे हैं। दूसरे थाने भी सबक ले गुड़म्बा से आईजी जय नारायण सिंह ने कहा कि टीम वर्क से ही ऐसे परिणाम मिलते हैं। दूसरे थाना प्रभारियों को भी चाहिये कि वह अपनी टीम के साथ ऐसे ही काम करे ताकि उनके थानों का नाम भी अगली सूची में शामिल हो सके। इस दौरान आईजी ने पुराने रजिस्टर, मालखाना कार्यालय, अपराध विभाग व सीसीटीएनएस का निरीक्षण भी किया। चौकीदार गद्गद् आईजी ने जब थाने पर तैनात भाखामऊ निवासी चौकीदार संतराम से हाथ मिलाकर उनके योगदान की सराहना की तो संतराम भावुक हो गये। आईजी ने कहा कि चौकीदार के योगदान को भी कम नहीं आंका जा सकता है। संतराम ने कहा कि यह पहला मौका है जब इतने बड़े अधिकारी ने सम्मान दिया। सर्वे के समय ऋषिकेश थे इंस्पेक्टर मातहतों ने बताया कि थानों को यह सम्मान दिलाने में तत्कालीन इंस्पेक्टर ऋषिकेश यादव (अब सीओ एसटीएफ) की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जब सर्वे हुआ, तब वह ही यहां के कोतवाल थे। टॉप 10 थानों के सेलेक्शन के लिए गृह मंत्रालय के निर्देश पर क्वालिटी काउंसलिंग ऑफ इंडिया ने एक जनवरी, 2016 से 31 दिसम्बर, 2016 के बीच इस थाने का सर्वे किया था। ऋषिकेश का कार्यकाल जून 2014 से अक्तूबर 2016 तक था। इसके बाद कई इंस्पेक्टर तैनात रहे। वर्तमान में तैनात इंस्पेक्टर रामसूरत सोनकर को एक महीना पहले तैनाती मिली थी। रामसूरत ने थाने की सूरत बिगड़ने नहीं दी। यही वजह है कि आईजी ने उनकी बुधवार को अपने दौरे में खूब तारीफ की। मध्य प्रदेश में होंगे सम्मानित मध्य प्रदेश के टनकपुर स्थित बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में गृह मंत्री राजनाथ सिंह छह फरवरी को टॉप टेन में चुने गये थानों के प्रभारी को सम्मानित करेंगे। गुड़म्बा थाने के तीसरे नम्बर पर आने पर इंस्पेक्टर गुड़म्बा रामसूरत सोनकर को यह सम्मान मिलेगा। एक नजर में गुड़म्बा थाना 0 स्थापना-21 सितम्बर, 1990, इससे पहले यह चिनहट कोतवाली की चौकी थी 0 इंस्पेक्टर-एक 0 सब इंस्पेक्टर-12 एसआई, एक एचसीपी 0 महिला एसआई-एक 0 हेड कांस्टेबल-चार 0 सिपाही-65 0 महिला सिपाही-13

Check Also

भरेह थाना में 112 पर तैनात हवलदार वृजेश पाल व सुमित ने रास्ते में मिला पर्स स्वामिनी को किया वापस

चकरनगर/इटावा चकरनगर सर्किल के भरेह थानातंर्गत भारेश्वर महादेव के मंदिर पर दर्शन करने आई महिला …

दरभंगा झंझारपुर समेत पांच सीटों को साधेंगे पीएम मोदी

डेस्क। पीएम मोदी आज दरभंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के जरिए पीएम …

एडीजे प्रथम श्री रामाकांत की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

दरभंगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी के निर्देशानुसार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *