Breaking News

गृह रक्षक प्रशासनिक व्यवस्था के अभिन्न अंग : जिलाधिकारी

बेगूसराय में ई-किसान योजना का शुभारंभ

बेगूसराय, संवाददाता : ड्यूटी पर तैनाती को लेकर शिकायत करने वाले होम गार्ड जवानों को अब किसी से भी कोई शिकायत नहीं रहेगी। मंगलवार को गृह रक्षकों के कल्याणार्थ ई-कमान योजना का शुभारंभ कर दिया गया। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ई-कमान का शुभारंभ दिनकर कला भवन में कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी मो. नौशाद युसूफ ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार शामिल हुए। मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि ई-कमान योजना के लागू होने से गृह रक्षकों की तमाम शिकायतों पर विराम लग जायेगी। आने वाले दिनों में लागू होने के बाद और भी सुविधाएं गृह रक्षकों को मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आज जब हर क्षेत्र में विकास हो रहे हैं तो ऐसे में हमारे कर्मी को भी इसका लाभ मिले। होम गार्ड हमारे महत्वपूर्ण अंग हैं। पुलिस कर्मी एवं होम गार्डों की जिले में काफी कमी है। आपकी सेवाएं प्रशासनिक व्यवस्था को चलाने में काफी मदद मिलती है। जिलाधिकारी ने गृह रक्षकों से अपील करते हुए कहा कि वह शराबबंदी को शत प्रतिशत लागू करने में अहम भूमिका निभाएं। शराबबंदी को समाज में एक बड़ा बदलाव बताते हुए उन्होंने कहा कि अब दहेज प्रथा व बाल विवाह जैसे कुरीतियों को बंद करने की आवश्यकता है। अगर यह दोनों बंद हो जाये तो समाज में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मौके पर पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने कहा कि ई-कमान योजना के लागू होने से गृह रक्षकों की तमाम समस्याएं हल हो जायेगी। धन्यवाद ज्ञापन जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी आमिर इस्रार आलम ने किया। मौके पर उप विकास आयुक्त कंचन कपूर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। मौके पर जिलाधिकारी मो. नौशाद युसूफ ने गृह रक्षकों के बीच कमान वितरण किया।

Check Also

अभी-अभी :: मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल, मंच पर मनोज तिवारी ने किया स्वागत

  डेस्क। बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल हो गए है। उन्होंने …

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *