Breaking News

छत से गिरने पर मजदूर की मौत, कबीर अंत्येष्टि की राशि के लिए घंटों पड़ा रहा शव ।

पूर्व मुख्य पार्षद राजेश कुमार टूना ने दस हजार रूपया दी सहयोग राशि ।

संवाद सूत्र बीहट (बेगूसराय) ।

नगर परिषद बीहट के वार्ड सं 22 जलेलपुर टोला निवासी 65 वषीॅय मजदूर गोपी दास की मौत छत से गिरने के बाद हो गयी ।जानकारी अनुसार मजदूर गोपी दास अपने घर के छत पर काम कर रहा था ।तभी अचानक छत से गिर पड़ा ।आनन फानन में स्थानीय लोगों व परिजन के द्वारा ईलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया ।जहां ईलाज के बाद घर लाया गया ।घर आने के बाद मौत हो गयी ।शनिवार की सुबह से दोपहर तक नप बीहट कार्यालय व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा कबीर अंत्येष्टि की राशि गरीब मजदूर के घर तक देने व देखने तक नहीं आया ।जबकि राशि के अभाव में शव घंटों घर पर पड़ा रहा ।मृतक गाँव व आस पास के गाँव में मजदूरी करता था ।घटना की सूचना पाते ही नप बीहट के पूर्व मुख्य पार्षद राजेश कुमार टूना जलेलपुर पहुँच शव पर पुष्प अर्पित किया ।मृतक के परिजनों को दाह संस्कार हेतु दस हजार रूपया सहायता राशि के रूप में दिया ।साथ ही नप बीहट के सीटी मनैजर नागमणि सिंह को पूर्व मुख्य पार्षद के द्वारा कहा गया है कि बीपीएल परिवार से आते हैं ।अविलंब कबीर अंत्येष्टि की राशि दी जाए ।तब जाकर मृतक के परिजनों को तीन हजार दिया गया ।बताते चलें कि नप बीहट क्षेत्र में कबीर अंत्येष्टि की राशि मृतक के परिजनों को ससमय नहीं मिल पा रहा है ।इस दिशा में वार्ड पार्षद व न ही कार्यालय कमीॅ के द्वारा कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है ।जानकारो की मानें तो नप बीहट में कबीर अंत्येष्टि की राशि हर वक्त सभी वार्ड पार्षद व संबंधित कमीॅ के पास कम से कम दो लाभुक के लिए कबीर अंत्येष्टि की राशि पास में रहना चाहिए ताकि वैसे गरीब लोगों को तुरंत कबीर अंत्येष्टि की राशि प्रदान किया जा सकें ।इस अवसर पर शीतला माता मंदिर के  महंथ महेश भगत, कन्हैया कुमार, सभापति सिंह, चन्द्रप्रकाश सिंह लाल बाबू, शुंभनंदन शर्मा, संतोष कुमार, अजीत कुमार, विपिन सिंह, कैलाश दास सहित अन्य मौजूद थे ।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *