Breaking News

दूध उत्पादक के क्षेत्र में भारत दुनिया का पहला देष बना : राधा मोहन सिंह

केन्द्रीय मंत्री के द्वारा रतनमन बभनगामा दुग्ध समिति के सदस्यों के बीच बोनस वितरण
362 किसानों के बीच बंटे 19.75 लाख रूपये


बेगूसराय, संवाददाता : रतनमन बभनगामा दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति का 27वां बोनस वितरण समारोह शनिवार को रामनारायण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार की प्राथमिकता गांव, गरीब व किसान हैं। वर्तमान केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के हित में कई लाभकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। कुल 165 मिलियन टन दूध का उत्पादन कर भारत दुनियां का पहला दूध उत्पादक देश बन चुका है। उन्होंने कहा कि 2022 तक किसानों व डेयरी किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही है। देश के 10 करोड़ किसानों को मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड दिया जा चुका है। शेष किसानों को भी जल्द ही यह कार्ड दिया जायेगा। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये गए उल्लेखनीय कार्यों की चर्चा करते हुये कहा कि रतनमन बभनगामा में जिला पशु अस्पताल बनवाने का प्रयास किया जायेगा। साथ ही दिल्ली के कृषि वैज्ञानिकों का एक दल जल्द ही इस गांव में आकर गांव को जैविक खेती का केन्द्र बनायेंगे। उन्होंने फूड प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने, भ्रष्टाचार, जाति प्रथा, आतंकवाद व गंदगी को समाप्त करने में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील लोगों से की। मंत्री ने कहा कि किसान अपने खेत के एक चौथाई भाग में खाद्यान का उत्पादन करें, शेष भाग में मछली पालन, मुर्गी पालन व पशुपालन कीजिये इससे काफी फायदा मिलेगा। सांसद डा. भोला प्रसाद सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों के जीविका का एकमात्र साधन खेती व पशुपालन है। उन्होंने कहा कि इस गांव में पशु अस्पताल के नाम पर चार एकड़ जमीन उपलब्ध है, जिस पर जिला पशु अस्पताल बनाया जा सकता है। उन्होंने पशु अस्पताल बनवाने व इस गांव को जैविक गांव के रूप में विकसित करने की मांग मंत्री से की। विधान पार्षद रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार दूध उत्पादन के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ा है, जिसमें बरौनी डेयरी का अहम योगदान है। प्रदेश में सबसे अधिक दूध का उत्पादन बेगूसराय जिला द्वारा किया जाता है। उन्होंने युवाओं से कृषि तथा पशुपालन के क्षेत्र से जुड़ने की अपील की। बरौनी डेयरी के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने कहा कि जिस तरह बेगूसराय जिला की शान बरौनी डेयरी है उसी प्रकार यह समिति हमारी शान है। समिति के अध्यक्ष गुलशन कुमार ने स्टील के बाल्टी में दूध समिति में लाने का अनुरोध पशुपालकों से किया। स्वागत भाषण अजय कुमार द्वारा दिया गया। इससे पूर्व समिति द्वारा अतिथियों को चादर व मोमेंटो से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति के 362 किसानों के बीच 19 लाख 75 हजार रूपये बोनस के रूप में वितरित किये गए। साथ ही एक दर्जन महिलाओं को साड़ी, कंबल, विद्यार्थियों को लाईट आदि प्रदान किये गए। मौके पर पूर्व विधायक सुरेन्द्र मेहता, अनिल चौधरी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रतन सिंह, नरेंद्र सिंह धनकु, रामानंद सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कवि सचिदानंद पाठक व धीरज कुमार द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन बरौनी डेयरी के एमडी सुनील रंजन मिश्रा ने किया।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *