Breaking News

बिहार :: कदाचारमुक्त वातावरण में होगी सिपाही भर्ती परीक्षा, 32 हजार परीक्षार्थी होगे शामिल

नालंदा/बिहारशरीफ (कुमार सौरभ) : सिपाही भर्ती परीक्षा में पूरी सतर्कता एवं सख्ती बरतें। परीक्षा में हर हाल में पारदर्शिता तथा निष्पक्षता रहे। कहीं से थोड़ी भी लापरवाही ना हो। प्रभारी जिला पदाधिकारी अनुपम कुमार ने मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों तथा सेंटर सुप्रीटेंडेंट के साथ टाउन हॉल में आयोजित ब्रीफिंग के दौरान उक्त निदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी सेंटरों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है तथा प्रत्येक 100 परीक्षार्थी पर एक वीडियो ग्राफर की भी प्रतिनियुक्ति हो गयी है। परीक्षा की निगरानी में इनका भरपूर प्रयोग करें। 15 अक्टूबर को यह परीक्षा दो पालियों में होनी है जिसमें 32000 परीक्षार्थी भाग लेंगे। प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे पूर्वाह्न दूसरे पाली की परीक्षा 2 बजे अपराह्न शुरू होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पहले परीक्षार्थियों को कक्ष में प्रवेश दिया जाए। प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की कडाई से जांच की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी परीक्षार्थी के पास मोबाइल एवं कोई इलेक्ट्रॉनिक गजट ना हो। परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वह मोबाइल लेकर परीक्षा केंद्रों पर न आएं। परीक्षा शुरु होने के 10 मिनट बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र के अलावा उनके एक अन्य पहचान पत्र से भी वेरिफिकेशन किया जाए। अन्य पहचान पत्र के रुप में आधार कार्ड, कॉलेज का आइडेंटिटी कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस ,पैन कार्ड आदि का प्रयोग मान्य है। परीक्षार्थी परीक्षा के अंदर सिर्फ काले या नीले रंग का बॉल पॉइंट पेन ही लेकर प्रवेश कर सकेंगे। परीक्षा केंद्रों पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निरंतर पूरे परीक्षा केंद्र पर नजर रखने को कहा गया। जोनल मजिस्ट्रेट तथा फ्लाइंग स्क्वायड को निर्देश दिया गया कि निरंतर अपने क्षेत्र में भ्रमण करते रहें एवं परीक्षा केंद्रों के आसपास भीड़ जमा ना होने दें। परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर परिधि में धारा 144 लागू है । परीक्षा के दौरान अगर किसी मजिस्ट्रेट अथवा वीक्षक या केंद्राधीक्षक के द्वारा किसी भी स्तर की लापरवाही की जाएगी उस पर भी कड़ी कार्रवाई होगी। ब्रीफिंग में पुलिस अधिक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि सभी सेंटरों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से भी प्रवेश के समय छात्रों की जांच में आवश्यक सहयोग करने को कहा । मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों से कहा की परीक्षा केंद्रों पर पूरी पारदर्शिता एवं स्वच्छता हर हालत में बनाए रखें तथा कोई भी गड़बड़ी की कोशिश करता है उस पर सख्त कार्रवाई करें। यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए बनाया गया प्लान का शत प्रतिशत अनुपालन करवाने का भी निर्देश एस डी ओ एवम एस डी पी ओ को दिया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार, सभी पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट व केंद्राधीक्षक आदि उपस्थित थे।

Check Also

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *