Breaking News

बिहार :: डीएम के आदेश पर डाक्टर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज

भगवानपुर (बेगूसराय)/संवाददाता : डीएम नोशाद युसूफ के आदेश पर रसलपुर पंचायत के सरपंच सह पत्रकार चन्दन प्रसाद शर्मा ने भगवानपुर थाने में डा. सुरेश कुमार पर पिस्टल सटाकर जान से मार देने की प्राथमिकी कांड संख्या 240/17 दर्ज कराई है। इस संबंध में पीड़ित चन्दन शर्मा ने बताया है कि उसने 6 सितम्बर 17 को अपने पत्नी किरण को लेकर प्रशव करने ले गया था जहां डॉक्टर सुरेश कुमार एवं नर्स नूतन कुमारी के लापरवाही के कारण उसके नवजात की मौत हो गई, इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री, सिविल सार्जन, डीएम, उपमुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री को आवेदन देकर इसकी शिकायत की थी। इस शिकायत से आक्रोशित डाक्टर ने उसे अस्पताल में बुलाकर कनपट्टी में पिस्टल सटा दिया और कहा कि तुम्हारे बच्चे को मारे है अब तुमको भी जान से मार देगें। हमारा एप्रोच मंत्रालय तक है। 27 दिसम्बर को फिर सुरेश कुमार मेरे घर पर पहुंच कर प्रखंड प्रमुख शत्रुघ्न कुमार को मोबाईल पर फोन कर कहा कि शिकायत करने से क्या हो गया चन्दन को जूता खोलकर मारे गए एवं पिस्टल से गोली मार देंगे एक बार रूम में बंद कर पिस्टल से गोली मार रहे थे और बच्चे के मरने के बाद रूपये पर मैनेज कर लिये हैं। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विदित हो कि शुक्रवार को जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विनोद कर्ण के नेतृत्व में इंडियन जर्नलिस्ट संघ के बबलू, संगठन सचिव सुमित कुमार सिंह, जिला पत्रकार संघ के महासचिव सौरभ कुमार, संदीप कुमार, पीड़ीत सरपंच सह पत्रकार चन्दन शर्मा ने डीएम से मिलकर शिकायत की और डा. सुरेश कुमार पर कार्रवाई करते हुए चन्दन शर्मा को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। जिस पर डीएम ने कहा सिविल सर्जन से 24 घण्टा के अंदर स्पष्टीकरण देने की बात कही। उन्होंने कहा मोबाईल ओडियो क्लिलिप को सुना है नियम संगत कार्रवाई की जायेगी। वहीं दूसरी ओर पत्रकार चन्दन शर्मा के साथ पीएचसी भगवानपुर में पदस्थापित चिकित्सक डा. सुरेश कुमार द्वारा दुव्र्यवहार करने एवं प्रखंड प्रमुख के मोबाईल पर चन्दन शर्मा का नाम लेकर गाली गलौज करने तथा गोली मार देने की धमकी देने की घटना से आक्रोशित पत्रकारों ने विरोध में मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को तेघड़ा में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बेगूसराय जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष सुमित कुमार बबलू की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने पत्रकार चन्दन शर्मा के साथ घटी इस घटना की निन्दा करते हुये इसके विरुद्ध आन्दोलन तेज करने का निर्णय लिया। अपने संबोधन में पत्रकार शशिभूषण भारद्वाज ने कहा कि चिकित्सक डा. सुरेश कुमार द्वारा एक पत्रकार के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार किया गया है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने जिला प्रशासन से उक्त दोषी चिकित्सक को अविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग की। पत्रकार विकास वागीश ने कहा कि पीड़ित पत्रकार को उचित न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा। बैठक में पत्रकार अशोक कुमार, पंकज कुमार झा, असजद अली, मंजेश कुमार, सुमित कुमार सिंह, अमित मिश्रा, अभिषेक भारती, राजीव कुमार सहित कई अन्य पत्रकार मौजूद थे।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *