Breaking News

बिहार :: देश के अंदर स्वच्छता को लेकर सभी लोगों का सहयोग जरूरी: प्रबंधक

बीहट (बेगूसराय)/संवाददाता : हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड बरौनी (पपरौर) द्वारा शुक्रवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डिपो प्रबंधक महेंद्र सिंह ने कहा देश के अंदर स्वच्छता को लेकर जो संदेश आमजन तक पहुंचाया जा रहा है। उसमें हम सब लोगों के सहयोग की जरूरत है। हर घर से अगर एक लोग इसके लिए प्रयास करें तो हमारा देश स्वच्छ और सुंदर बन सकता है। वहीं टेन्कर्स एसोसिएशन के महासचिव सह मुखिया मोसादपुर मो. सालीम खान ने कहा कि गांधी जी के सपनों का देश बनाने के लिए जरूरत है कि हर आदमी इसके लिए पहल करें। प्रत्येक व्यक्ति के प्रयास से ही इस कार्यक्रम को सफल किया जा सकता है। समारोह को समय की पुकार के अध्यक्ष मासूम खान, नागरिक सुरक्षा के डिप्टी चीफ वार्डेन मो. रहबरे आलम, राजकीयकृत मध्य विद्यालय बीहट की शिक्षिका अनुपमा कुमारी, मध्य विद्यालय पपरौर के वरिष्ठ शिक्षक संजय कुमार, मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक भरोसी शर्मा, सुरेंद्र कुमार, रवि कुमार सहित अन्य ने भी संबोधित किया। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन डिपो सुरक्षा पदाधिकारी अजय कुमार ने किया। वहीं दूसरी ओर बौद्धिक प्रतियोगिताओं में मध्य विद्यालय बीहट के बच्चों का दबदबा बना रहा। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा आयोजित किए गए बौद्धिक कार्यक्रम के तहत भाषण प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय बीहट के ही सुमित कुमार ने प्रथम, अंजली कुमारी ने द्वितीय और पूजा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि निबंध प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय बीहट के ही पूजा कुमारी ने प्रथम, सुमित कुमार ने द्वितीय और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बथौली की सानिया कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजकीयकृत मध्य विद्यालय पपरौर एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बथौली को स्थान मिला, जबकि तृतीय स्थान मध्य विद्यालय बीहट को प्राप्त हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम के संचालन में डिपो के गणेश कुमार, मनोज चैधरी, मो. रहबरे आलम ने अपनी प्रमुख भुमिका निभाई। साथ ही कार्यक्रम के उपरान्त सभी अलग-अलग प्रतियोगता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार डिपो प्रबंधक महेन्द्र सिंह द्वारा प्रदान किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लिये सभी चयनित प्रतिभागी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सभी बच्चे-बच्चियों को डिपो क्षेत्र का परिभ्रमण कराकर वस्तु एवं उपकरण के उपयोग को डेमो देकर दिखाया गया।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *