Breaking News

भारत-नेपाल सीमा पर पियक्करों की गुंडागर्दी उत्पाद पुलिस बल पर हमला,चार गिरफ्तार

हरलाखी/मधुबनी/(आकिल हुसैन)संवाददाता।
भारत-नेपाल सीमा क्षेत्रों में इन दिनों पियक्करों की गुंडागर्दी का आलम यह है कि अब पुलिस जवानों पर भी हमला करने से नही डर रहे हैं। इसी तरह का एक मामला सीमा क्षेत्र के हरलाखी थाना के पिपरौन गांव के पास प्रकाष में आया है। हरलाखी थाना इलाके के पिपरौन बॉर्डर पर कार्रवाई करने गए मधुबनी उत्पाद पुलिस की टीम पर पियक्कड़ों व उनके साथियों ने हमला कर दिया। पियक्कड़ों ने उत्पाद पुलिस के चारपहिया वाहन का शीशा तोड़कर क्षतिग्रस्त भी कर दिया। हालांकि उत्पाद पुलिस की टीम ने मोर्चा संभालते हुए चार पियक्कड़ों को गिरफ्तार भी कर लिया। मधुबनी उत्पाद पुलिस के एसआई प्रमोद कुमार मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को देर शाम एसआई मनीष सक्सेना व मुन्ना कुमार के नेतृत्व में उत्पाद पुलिस की टीम पिपरौन बॉर्डर पर कार्रवाई करने गई थी। जहां उत्पाद टीम ने नेपाल से शराब पीकर लौट रहे चार पियक्कड़ों को नशे की हालत में ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांचकर दबोच लिया। गिरफ्तार पियक्कड़ों की पहचान इसी थाना के पिपरौन गांव निवासी विशेश्वर महतोए हिसार गांव निवासी किरतू कामत व अरविंद कामत सहित अन्य के रूप में बताए गए हैं। इसी दौरान चारों पियक्कड़ों को छुड़ाने आए पियक्कड़ों के साथी व स्थानीय दबंगों ने उत्पाद पुलिस से हाथापाई करनी शुरु कर दी। हालांकि उत्पाद पुलिस किसी तरह चारों पियक्कड़ों को गाड़ी में बैठाकर वहां से निकल गई। इसके बावजूद स्थानीय दबंगों व पियक्कड़ों के साथियों ने मोटरसाइकिल से उत्पाद पुलिस की चारपहिया वाहन का पीछा करते हुए हरलाखी थाना इलाके के उमगांव प्रखंड मुख्यालय के पास ओवरटेक कर घेर लिया। इस दौरान मुख्यालय गेट के वाटर वेज के समीप उत्पाद पुलिस व पियक्कड़ सहित उनके दबंग साथियों के बीच जमकर झड़प व नोंकझोंक होने लगी। उत्पाद पुलिस के चारपहिया वाहन का शीशा तोड़कर क्षतिग्रस्त भी कर दिया गया। इसी बीच उत्पाद पुलिस की दूसरी टीम अन्य दिशा से दलबद के साथ तुरंत वहां पहुंच गई और मोर्चा संभाल लिया। माहौल बिगड़ते देख पियक्कड़ों के सभी दबंग साथी वहां से भाग खड़े हुए। उत्पाद पुलिस अधिक्षक राकेश कुमार ने दूरभाष पर बताया कि चारों पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही। वहीं कार्रवाई करने गए उत्पाद पुलिस पर हमला करने व वाहन तोड़फोड़ मामले में पियक्कड़ों के दबंग साथियों के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जल्द ही अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *