Breaking News

यमुना में डूबकर बालक की हुई मौत एनडीआरएफ टीम ने शव को किया बरामद

चकरनगर/इटावा,17 अप्रैल। बीते दिवस थाना क्षेत्र के गांव ककरैया निवासी राजू निषाद का एकलौता पुत्र जो पास में बह रही यमुना नदी में डूब गया जिसे पुलिस ने एनडीआरएफ टीम की मदद से लगभग 18 घंटे में शव को बरामद कर सराहनीय कार्य किया। उपलब्ध जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव सभा खिरीटी का मजरा ककरैया निवासी राजू निषाद पुत्र राम लखन निषाद का एकलौता पुत्र जो भैंस/बकरी चराने लोगों के साथ यमुना की तलहटी कछार में गया हुआ था जहां पर बताया जाता है कि वह नहाने के लिए यमुना नदी में कूदा वहीं से वह लापता हो गया। साथियों ने आकर परिजनों को सूचना दी परिजनों ने संबंधित थाना चकरनगर को सूचना दी जहां से मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी उच्चस्थ अघिकारियों को दी, इसके बाद आज सुबह एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर यमुना नदी मैं प्रिंस उम्र करीब 8 वर्ष की खोज जारी की जिसके चलते घटनास्थल से लगभग 500 मीटर नीचे एनडीआरएफ टीम के काफी सतत प्रयासों के बाद मृतक का शव बरामद कर लिया गया।

मौके पर पहुंचे संबंधित अधिकारियों ने एनडीआरएफ टीम और गोताखोरों के कार्य की सराहना की। चकरनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने दूरभाष पर बताया कि शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह इटावा विधिक कार्रवाई हेतु भेज दिया है। यहां पर विशेष रूप से परिजनों ने बताया कि राजू अपने पिता का इकलौता पुत्र व इस के भी मात्र यही एक बालक था तीन लड़कियां हैं और इस व्यक्ति ने अपने पत्नी का परिवार नियोजन के तहत ऑपरेशन भी करवा दिया था।इसी वजह को लेकर परिजनों मैं असहनीय कष्ट है।

Check Also

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

चकरनगर तहसील दिवस में 23 शिकायतें दर्ज

चकरनगर/ इटावा। तहसील समाधान दिवस चकरनगर में उप जिलाधिकारी ब्रह्मानंद कठेरिया की अध्यक्षता में संपन्न …

विद्युत विभाग ने बकाया दरों से कराया बिल जमा

चकरनगर। भरेह विद्युत फीडर के अधिकारी व कर्मचारियों ने बकाया दरों पर बिल जमा करने …