Breaking News

योगी ने बनाया नया रिकॉर्ड, 16 महीने में किया सभी 75 जिलों का दौरा

‘ऐसा नहीं है कि योगी 75 जिलों को केवल छूकर लौट आये, बल्कि उन्होंने कुछ जिलों में रात्रि प्रवास भी किया।जरूरत पड़ने पर कुछ जिलों में कई बार भ्रमण किया’
प्रताप सिंह,ब्यूरो लखनऊ

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक रिकॉर्ड बनाया।उन्होंने 16 महीने के अब तक के अपने कार्यकाल में राज्य के सभी 75 जिलों का दौरा पूरा कर लिया।इस बाबत राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने मीडिया से कहा, ‘आज हाथरस दौरे के साथ ही मुख्यमंत्री ने 16 महीने में राज्य के सभी 75 जिलों को कवर कर लिया है।यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है’

प्रवक्ता ने कहा कि योगी ने 19 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री का पद संभाला था।वह शुरू से ही राज्यभर में तूफानी दौरे करते रहे हैं।सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होते हैं,कानून व्यवस्था और विकास की स्थिति की समीक्षा करते हैं और राज्य सरकार की प्राथमिकताएं स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को समझाते हैं ताकि प्रदेश का कोई भी हिस्सा खुद को उपेक्षित न महसूस करे।

उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि योगी 75 जिलों को केवल छूकर लौट आये, बल्कि उन्होंने कुछ जिलों में रात्रि प्रवास भी किया।जरूरत पड़ने पर कुछ जिलों में कई बार भ्रमण किया’

वाराणसी है मोदी के लिए महत्वपूर्ण

प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी और वहां के विकास कार्य मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक हैं, वह वाराणसी कई बार गये।मोदी की वाराणसी यात्रा के दौरान तो योगी उनके साथ होते ही थे लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ जब मोदी का वाराणसी का कार्यक्रम नहीं होने के बावजूद वह वाराणसी गये।

योगी ने तोड़ा नोएडा से जुड़ा अंधविश्वास

योगी ने इस अंधविश्वास को भी तोड़ा कि नोएडा जाने वाले मुख्यमंत्री को अपने पद से हटना पड़ता है।इसी मान्यता के चलते पूर्व में कुछ मुख्यमंत्री नोएडा जाने से बचते रहे, लेकिन योगी नोएडा गये। अभी हाल ही में 25 दिसंबर को मोदी की नोएडा यात्रा से पहले वह इंतजामों का जायजा लेने वहां गये थे।

मुख्यमंत्री ने पहले ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिये थे कि वह राज्य के हर जिले का दौरा करेंगे।प्रशासन को ऊर्जावान बनाएंगे और विकास कार्य तेजी से हों,यह सुनिश्चित करेंगे।वह यह भी सुनिश्चित करने में लगे हैं कि केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाएं जरूरतमंदों और वंचित लोगों तक जल्द से जल्द पहुंचें।

पढें यह भी खबर

यूपी में अफवाहों को रोकने के लिए पुलिस बनाएगी डिजिटल आर्मी, आप भी बन सकते हैं हिस्सा

पार्टी ने दी बधाई

भाजपा ने योगी द्वारा आज प्रदेश के सभी 75 जिलों में अपना दौरा पूरा कर लेने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि ‘जन-कल्याण’ को ध्येय बनाकर योगी सरकार प्रदेश में सबका साथ-सबका विकास की नीति पर काम कर रही है।प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि यह अनूठा है क्योंकि उत्तर प्रदेश के किसी मुख्यमंत्री ने पहली बार इतने कम समय में सभी जिलों का दौरा किया है, जनता के सुख-दुख में इस तरह की भागीदारी, जनसेवा का अनूठा उदाहरण है।

योगी-ने-बनाया-नया-रिकॉर्ड-16

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *