Breaking News

लखनऊ:तालाब में तैरता मिला 45 वर्षीय युवक का शव

रामकिशोर रावत

माल,लखनऊ।पीरनगर गांव के सम्पर्क मार्ग के किनारे स्थित कुंडा तालाब में  शुक्रवार प्रातः पैंतीस वर्षिय युवक का शव पानी मे उतरता देखा गया।जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया।जिसकी शिनाख्त दनौर गांव निवासी मजदूर श्रीराम पासी के रूप में की गयी।

माल इलाके के दनौर गांव निवासी जोधयी पासी का बेटा श्रीराम लखनऊ को प्रति दिन मजदूरी करने के लिये घर से आता जाता था।रोजाना की भांति मंगलवार को भी लखनऊ गया था,लेकिन शाम को घर वापस नहीं लौटा।पिता ने सोचा कि हो सकता है बारिश की वजह से न आया हो।बुधवार को भी शाम को श्रीराम घर नही लौटा तो पिता ने गुरुवार को क्षेत्र से जाने वाले साथियों से पता किया,लेकिन कोइ सुराग नही चला।जोधयी गुरुवार प्रातः बेटे का पता लगाने के लिये लखनऊ के लिये घर से पीरनगर गांव के सम्पर्क मार्ग के पास पहुंचा।जहां लोगों की भीड़ कुंडा तालाब मे उतरा रहे शव को देख रहे थे पिता ने भी रुककर शव देखने लगे।तो गांव के साथी ने कहा कि यह शव तो तुम्हारे बेटे श्रीराम का है।लेकिन शव काफी फ़ूल चुका था जिससे पिता जोधयी को यकीन नहीं हो रहा था।बाद में उसने कपड़ों की वजह से शव को श्रीराम का है स्वीकार किया।जोधयी ने शव को ग्रामीणों की मदद से गांव ले जाकर बिना पुलिस को सूचना दिये ही अंतिम संस्कार कर दिया।मृतंक श्रीराम के परिवार में   पत्नी शर्मा जो अंधी है।बेटा संजय 7,बेटी सुनीला दो वर्ष है।मजदूर श्रीराम शराब पीने का आदी था।जो उसकी मौत का कारण बना।वही इस संबंध में माल थाना अध्यक्ष अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि घटना की कोई जानकारी नही है।

रनगर गांव के सम्पर्क मार्ग के किनारे स्थित कुंडा तालाब में  शुक्रवार प्रातः पैंतीस वर्षिय युवक का शव पानी मे उतरता देखा गया।जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया।जिसकी शिनाख्त दनौर गांव निवासी मजदूर श्रीराम पासी के रूप में की गयी।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *