Breaking News

#KikiChallenge :: चलती कार से उतर लोगों को डांस करने का चढ़ा बुखार, दुर्घटनाओं से परेशान हो पुलिस ने दी कड़ी चेतावनी  

डेस्क : इंटरनेट के चलते दुनिया इतनी छोटी हो गई है कि जिस गाने पर अमेरिका में कोई चैलेंज ले रहा होता है, उसी पर इंडिया, मलेशिया, स्पेन जैसी दूरदराज देशों के लोग भी डांस कर रहे होते हैं। लेकिन कभी-कभी वायरल चीजें भी कैसी ‘संक्रामक’ होकर सिरदर्द बन जाती हैं, उसका नया नमूना #KikiChallenge है। यूं तो आप भी कभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही चीजों को देखकर उब जाते होंगे, लेकिन ये नया डांस चैलेंज तो दुनिया भर की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है।

बता दें कि सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि स्पेन, अमेरीका, मलेशिया और यूएई में लोग इस चैलेंज को स्वीकार कर रहे हैं और दूसरों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं। पुलिस के लिए ये चैलेंज सिरदर्द बन गया है। आलम ये है कि इन देशों की पुलिस को एडवाइजरी तक जारी करनी पड़ गई है। जिसमें लोगों से अपील की गई है कि वे कीकी चैलेंज को स्वीकार न करें यह खतरनाक हो सकता है। अमेरिकी पुलिस ने इसे सबसे खतरनाक डांस मूव बताया है। वहीं फ्लोरिडा की पुलिस ने यह डांस मूव करते हुए पकड़े जाने पर 1000 डॉलर का जुर्माना लगाने का एलान किया है। भारत में यूपी और दिल्ली समेत कई राज्यों में पुलिस ने चेतावनी जारी की है। दुनियाभर में लोगों पर कीकी चैलेंज का बुखार चढ़ा हुआ है। चाहे कोई बच्चा हो या बड़ा हर कोई इस चैलेंज को पूरा करना चाहता है। लेकिन ये चैलेंज बहुत ही खतरनाक है। इससे अब भारतीय पुलिस भी परेशान हो गई है। वह लोगों को ट्वीट कर चेतावनी दे रही है।  हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस ने भी ट्वीट कर परामर्श दिए हैं। 

क्या है ‘कीकी चैलेंज’ 
‘कीकी चैलेंज’ एक कैनेडियन रैप सिंगर का गाना है। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 8.2 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। चैलेंज को पूरा करने के लिए गाड़ी में एक आदमी बैठा होता है जो कि गाड़ी चलाने के साथ ही वीडियो भी बनाता है। वहीं गाड़ी का आगे का एक दरवाजा खुला होता है जिसके बाहर एक अन्य व्यक्ति चलती हुई गाड़ी की ओर देखकर सड़क पर डांस करता है।

साथ में यह गाना भी बज रहा होता है। कीकी.. डू यू लव मी। उसकी वीडियो गाड़ी चलाने वाला ही बनाता है। यह एक खतरनाक चैलेंज है क्योंकि इससे बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बढ़ सकता है। इसे केवल युवा ही नहीं बल्कि छोटे बच्चे भी करने में लगे हैं। चैलेंज पूरा करने के बाद बाहर नाचने वाले व्यक्ति को कूदकर चलती गाड़ी में अंदर बैठना होता है। तभी इस चैलेंज को पूरा माना जाता है।

अभिनेता भी कर रहे चैलेंज एक्सेप्ट
इस चैलेंज को पूरा करने में कई मशहूर बॉलीवुड सितारे भी लगे हैं। हाल ही में नूरा फतेह और वरुण शर्मा की वीडियो भी वायरल हुई है। जिसमें वह इस चैलेंज को पूरा करने में लगे हैं। इससे जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और लोगों को इस ओर खींच रहे हैं।

इस चैलेंज पर चिंता व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार को एक ट्वीट भी किया। जिसमें लिखा था, ‘प्रिय माता-पिता, चाहे कीकी आपके बच्चे से प्यार करे या न करे, हमें यकीन है कि आप करते हैं। तो अपने बच्चों द्वारा उनके जीवन की हर चुनौती में खड़े रहे सिवाय कीकी चैलेंज के।’ इसी तरह के संदेश चंडीगढ़ और मुंबई पुलिस ने भी दिए हैं। इस चैलेंज के खतरों से लोगों को बचाने के लिए अमेरिका, मलेशिया, स्पेन और यूएई की पुलिस ने भी लोगों को सतर्क किया है। यह गाना 31 साल के संगीतकार ड्रेक ने लिखा है।

कई लोगों के लिए बना खतरा
ये चैलेंज अभी तक कई लोगों के लिए खतरा बना चुका है। इससे सड़क दुर्घटना का खतरा तो बना ही रहता है। लेकिन इससे केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अन्य देशों में रहने वाले लोग भी दुर्घटना का शिकार हुए हैं। कई वीडियो तो सोशल मीडिया पर ऐसे भी वायरल हुए हैं जिनमें लोग इस चैलेंज को करते करते सड़क पर गिर जाते हैं या गाड़ी में बैठने के दौरान गिर जाते हैं। साथ ही इस चैलेंज ने कई लोगों की जान भी ले ली है।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *