Breaking News

हरदोई:दो पुलिस कांस्टेबल ने रुपयों से भरा पर्स लौटाया, एसपी ने किया सम्मानित

कांस्टेबल मनीष मिश्रा और मोहन सिंह ने गश्त के दौरान नशे में धुत एक युवक को सड़क किनारे पड़ा देखकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया और उसका नाम पता मिलने पर उसके परिजनों को अस्पताल में बुलाकर युवक का पर्स, मोबाइल हैंडसेट समेत एक बैग सौंप दिया।

हरदोई:दो पुलिस कांस्टेबल ने रुपयों से भरा पर्स लौटाया, एसपी ने किया सम्मानितराज प्रताप सिंह,ब्यूरो लखनऊ

हरदोई जिले के दो पुलिसकर्मी बुधवार को नशे में धुत एक युवक का रुपयों से भरा पर्स लौटाकर एकाएक सुर्खियों में आ गए। इतना ही नहीं, पुलिसकर्मियों ने बेहोशी की हालत में नशेड़ी युवक को अस्पताल में भर्ती कराकर अपनी ड्यूटी निभाई।एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों की ईमानदारी की प्रसंशा करते हुए उन्हें उनकी ईमानदारी के लिए ईनाम दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक मामला शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र का है, जहां तैनात कांस्टेबल मनीष मिश्रा और मोहन सिंह ने गश्त के दौरान नशे में धुत एक युवक को सड़क किनारे पड़ा देखकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया और उसका नाम पता मिलने पर उसके परिजनों को अस्पताल में बुलाकर युवक का पर्स, मोबाइल हैंडसेट समेत एक बैग सौंप दिया।बताया जाता है युवक के पर्स में 20,000 रुपए मौजूद था।

विद्युत उपकेंन्द्र बीमार पड़ने से 37 गांव अंधकार में डूबे,वरिष्ठ अधिकारी गहरी नींद में

नशे में बेहोश मिले युवक की पहचान रामाधार पुत्र मुन्ना लाल के रूप में हुई है, जो बंडा थाना क्षेत्र के चरनदास की कॉलोनी का निवासी बताया जाता है।पुलिस ने युवक के पास से बरादम सारे सामान युवक के भांजे विकास को सौंपा है।एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों को उनकी ईमानदारी के लिए पुरष्कृत किया गया।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *