Breaking News

बिहार :: आज से विक्रमशिला एलएचबी कोच के साथ जाएगी आनंद विहार

लखीसराय (रजनीश कुमार)– भागलपुर से आनंद विहार को जाने वाली (12367/ 12368) विक्रमशिला एक्सप्रेस 2017 के नवनिर्मित एलएचबी कोच (लिंक हॉफमैन बुश) लगाने की प्रतिक्रिया रेलवे ने शुरू कर दी और इसका बुधवार से परिचालन भी शुरू कर दिया जाएगा । इसके लिए रेल मंत्रालय ने भागलपुर से विक्रमशिला एक्सप्रेस को एलएचबी कोच से लैस होकर दिल्ली के लिए रवाना करने की अनुमति दे दी है। इसकी सूचना भागलपुर रेलवे के अधिकारी को दी गई है। एलएचबी कोच के साथ भागलपुर से खुलने वाली यह दूसरी ट्रेन होगी।यह जानकारी सीपीआरओ रवि महापात्रा ने सोमवार को दी। पूर्व बिहार का लाइफ लाइन माने जाने वाले विक्रमशिला ट्रेन को एलएचबी लगाने की मांग काफी पुरानी है।एलएचबी कोच लग जाने से विक्रमशिला की गति 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी साथ ही स्लीपर में 72 सीटें की जगह 80 सीटें होंगी जनरल में भी 90 की जगह 100 सीटे होंगे ऐसी3 में 8 ऐसी2 मे6 बढ़ जाएगी। विक्रमशिला एक्सप्रेस में अब तक 24 कोच लगाए जाते थे। एचएलबी कोच लगाने के बाद दो बोगियों की संख्या घट जाएगी। विक्रमशिला एक्सप्रेस 22 कोच के साथ चलाई जाएगी। इसमें जेनरल कोच की संख्या दो की गई है। स्लीपर की 12, एसी थ्री के पाच, एसी-टू के एक, कंपोजिट एसी के एक, एक पेंटीकार कोच के साथ ट्रेन रवाना होगी। विक्रमशिला एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगने से किऊल जमालपुर भागलपुर के यात्रियों में काफी खुशी है।एलएचबी कोच लगने से दुर्घटना नहीं के बराबर होती है ।और ना ही रेक के पटरी पर से उतरने की संभावना होती है और इसमें झटके भी नहीं लगती।विक्रमशिला एक्सप्रेस में व‌र्त्तमान कोच की अपेक्षा एलएचबी कोच काफी सुरक्षित व हल्के हैं। इस कोच में उपलब्ध बर्थ पर यात्रा के दौरान यात्री खुद को ज्यादा आरामदायक महसूस करेंगे। ये कोच पुराने कोच की अपेक्षा कई मायने में काफी बेहतर है।फिलहाल भागलपुर किउल रेलखंड पर यशवंतपुर भागलपुर अंग एक्सप्रेस में एलएचबी कोच युक्त ट्रेन चल रही है।

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …