Breaking News

पंजाब :: गन प्वाइंट पर कैशियर से लूटे कैश व स्कूटर

जालंधर (उमेश बत्रा) : मंगलवार देर रात 9:30 बजे नंदनपुर रोड में एक निजी गैस एजेंसी के कैशियर से गन प्वाइंट पर 18000 रुपए कैश और स्कूटर लूट के ले जाने की खबर प्रकाश में आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लूट के शिकार कैशियर राकेश पुत्र बक्शी राम निवासी रंधावा मसंदा ने बताया कि वह नंदनपुर स्थित गैस गोदाम से कैश लेकर एजेंसी से वापस आ रहा था कि तभी ज्वाला नगर नंदनपुर के समीप मोटरसाइकिल में सवार तीन नवयुवकों ने उसको रास्ते में रोक कर गन प्वाइंट पर उसे धमकी दी कि जो भी उसके पास है वह उनको दे दे, अन्यथा जान से हाथ धोना पड़ेगा, इतना सुन वह घबरा कर स्कूटर से उतर गया जिसके पश्चात लुटेरों ने कहा कि इसे गोली मार दो यह सुनकर वह स्कूटर छोड़ वहां से भाग गया। राकेश ने बताया कि स्कूटर में ही कैश का बैग भी पड़ा था जिसमें ₹18000 एजेंसी का ही कैश पड़ा था। मामला डिवीजन नंबर 1 के अधीन है और थाना प्रभारी नवदीप सिंह ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।

Check Also

अभी-अभी :: 6 IPS अफसरों का Transfer-Posting, गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी

डेस्क : बिहार पुलिस के छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पदस्थापन एवं तबादला किया गया …