Breaking News

विरोध :: बच्चे संग दिखाया हनीमून , 50 हजार दर्शकों ने दी ऑनलाइन पिटिशन

 डेस्क : सोनी टीवी पर शाम 8:30 बजे प्रसारित होने वाले सीरियल ‘पहरेदार पिया की’ को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। 9 साल के बच्चे और 19 साल की लड़की की शादी और उनके बीच रोमांस पर आधारित यह सीरियल दर्शकों को रास नहीं आ रहा। बाल विवाह से जुड़े इस अजीब कॉन्सेप्ट की वजह से सोशल मीडिया पर इसे बंद करने की मांग उठी थी। अब इसके लिए 50 हजार से ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन पिटिशन साइन की है।इस सीरियल में हाल के एपिसोड्स में दोनों का हनीमून दिखाया जाने लगा। सीरियल में कई आपत्तिजनक डायलॉग्स भी हैं। ऐसा ही डायलॉग है, ‘वह तो बच्चा है। हम नहीं जानते कि वह कब तुम्हें खुश करने जितना बड़ा हो पाएगा।’
ऐसे कुछ एपिसोड्स के बाद दर्शकों ने change.org पर सूचना व प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी के नाम ऑनलाइन पिटिशन फाइल की है।  इसमें कहा गया है कि जल्द से जल्द सीरियल को बैन किया जाए। इसमें लिखा है, ‘सोनी चैनल पर शाम 8:30 बजे प्रसारित होने वाले एक सीरियल में 10 साल का एक छोटा बच्चा अपने से दोगुनी उम्र की महिला का पीछा करता है और उसकी मांग में सिंदूर भर चुका है। पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है। इससे बच्चों की मानसिकता पर भी बुरा असर पड़ेगा। इसे बैन किया जाना चाहिए।’ इस सीरियल के आपत्तिजनक होने को लेकर अब तक 50 हजार लोग यह पिटिशन साइन कर चुके हैं।

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …