पटना (संजय कुमार मुनचुन) : 15 साल के रोहित की हत्या प्रेम-प्रसंग में तीन आरोपियों ने मिलकर कर दी थी। तीनों आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को दीघा इलाके से गिरफ्तार कर लिया। दबोचे गए आरोपियों में आरव उर्फ हार्लिक्स, अमर उर्फ मुंशी व रोशन कुमार है। सभी दीघा इलाके के रहनेवाले हैं।
- हल्ला बोल :: ऐतिहासिक गामी पोखर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए एकजुट हुए समाज के लोग, बोले – तालाब बचाओ…
- टेबल टेनिस प्रतियोगिता का डाइट के इंडोर खेल प्रांगण में भव्य आयोजन
- दरभंगा में फर्जी ADM बन धौंस जमाने के मामले में 04 गिरफ्तार
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
इस घटना में मुख्य भूमिका लड़की के चचेरे भाई आरव उर्फ हॉर्लिक्स ने निभाई।उसी ने सारी योजना बनाई। रोहित की हत्या 20 जनवरी की रात दीघा थाने के गंगा किनारे कर दी गयी थी।
एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरव उर्फ हार्लिक्स की चचेरी बहन से रोहित का प्रेस-प्रसंग चलता था।आरव ने कई बार रोहित को माना किया था। एक बार दोनों को हार्लिक्स ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। 20 जनवरी की रात करीब दस बजे रोहित अपनी प्रेमिका के बुलाने पर मिलने गया था। तभी हार्लिक्स, उसका दोस्त अमर व रौशन उसे दबोच लिया। उसके बाद घाट किनारे ले जाकर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। रोहित का शव अहले दिन सुबह में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी थी। घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जामकर हंगामा मचाया था। दबोचे गए तीनों आरोपियों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है।