जालंधर(उमेश बत्रा):भारतीय जनता पार्टी जालंधर में कल रविवार होने वाले बूथ सम्मेलन के लिए सभी मंडल अध्यक्षों, मंडलों के प्रभारी एवं विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों की बैठक जिला कार्यालय सर्कुलर रोड में हुई। कल स्वास्थ्य मंत्री श्री सुरजीत ज्याणी जी एवं पंजाब भाजपा उपाध्यक्ष श्री हरजीत सिंह गरेवाल जी सभी बूथ सम्मेलनों में प्रमुख रूप से शामिल होंगे। उत्तरी विधानसभा में बूथ सम्मेलन श्री गौरी शंकर मंदिर गुरु अमरदास नगर में 9:00 बजे होगा। दूसरा वैस्ट विधानसभा क्षेत्र में बूथ सम्मेलन होटल इंद्रप्रस्थ आदर्श नगर में 1:00 बजे होगा, तीसरा केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में अमर पैलेस रामा मंडी में 5:00 बजे शुरू होगा। इस बैठक में जिलाध्यक्ष श्री रमेश शर्मा जी एवं विधायक श्री केडी भंडारी के अलावा महामंत्री अजय जोशी, रमन पब्बी, उपाध्यक्ष कमल शर्मा, सुभाष भगत, एच एस बेदी, अश्विनी गोल्डी, गौरव जोशी, मंडल प्रधान राकेश विज, अश्विनी दीवान, जी के सोनी, विनीत धीर, सुरेंद्र मोहन,इंद्रजीत जी, अमरजीत गोल्डी,वरिंदर पाल बंटी, सुभाष कपूर, अशोक शर्मा, डॉक्टर बी पी डोगरा, राजेश बजाज, एडवोकेट हर्ष झांझी, अरुण खुराना, सतीश जोशी आदि मौजूद थे।