समस्तीपुर : चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए समस्तीपुर एएसपी के कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है। एएसपी कार्यालय के कर्मी ने नगर थाने में चोरी की घटना के बारे में आवेदन दिया है।
चोरों ने एलसीडी के अलावा दो पेन ड्राइव व यूपीएस के अलावा अन्य सामान चुराया है। एएसपी आमिर जावेद ने चोरी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चोर एलसीडी चुरा कर ले गये हैं। समाहरणालय के दूसरे तल्ले स्थित एसपी कार्यालय से सटे एएसपी आमिर जावेद का कार्यालय है।
चर्चा के अनुसार, चोरों ने उनके कमरे का ताला तोड़कर एक टीवी व कम्प्यूटर के हार्ड डिस्क के अलावा दो पेन ड्राइव, यूपीएस व तौलिया चुरा लिया। अति सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्र में हुई चोरी की इस घटना की जानकारी सुबह कार्यालय खुलने के बाद पुलिस कर्मियों को मिली। सदर डीएसपी मो. तनवीर अहमद ने बताया कि मामले की छानबीन तेजी से की जा रही है। पुलिस इसे सुलझाने के करीब भी पहुंच चुकी है। लेकिन जब तक पूरे मामले का खुलासा नहीं हो जाता तब तक कुछ कहना उचित नहीं है।
Check Also
डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह आयोजित
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन …
इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दलित स्वराज महिला संगठन ”गौरव” एवं भाजपा महिला …
राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर …