दरभंगा : आज INB Systems ने अपने प्रोडक्ट जो की देश का पहला सबके बजट में आने वाला Windows 10 LED HD टीवी लॉन्च किया है. समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री देवेंद्र प्रसाद यादव थे. समारोह की शुरुआत श्री कमलेश जिनके साथ INB Systems ने सेल्स और सर्विस के लिए स्ट्रेटेजिक अलायन्स किया है ने अतिथियों का स्वागत के साथ किया. श्री नीरज कुमार दास जो की INB Systems के फाउंडर है ने श्री देवेन्द्र जी का सम्मान पुष्प गुच्छ देकर किया.
श्री देवेन्द्र जी ने कहा कि यह एक क्रन्तिकारी प्रोडक्ट है जो की जो गरीब से गरीब लोगो के घर में भी टीवी और कंप्यूटर एक साथ two in one के रूप में अति न्यून मूल्य पर उपलब्ध होगा. उन्होंने आगे कहा ऐसे प्रोडक्ट्स की हमारे देश में सख्त जरुरत है जिससे हमारे देश में एक नए डिजिटल क्रांति का शुभारम्भ होगा, यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जो शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही उपयोगी है और उन्होंने खुद प्रोडक्ट का डेमो देखा और काफी संतुष्ट हुए.
श्री कमलेश जी सर्विस लिए लोगो को आस्वस्त किया की आप बिहार के सुदूर से सुदूर गांव में भी प्रोडक्ट का उपयोग करें फिर भी वही सर्विस देंगे जो की एक बड़े शहर शहर के उपभोक्ता को मिलता है.
श्री नीरज ने प्रोडक्ट के फीचर के बारे में बताते हुए कहा की CompTV में ग्राहक को एक एचडी एलईडी टीवी के साथ windows 10 कंप्यूटर मिलता है जिसमे इंटेल का Quadcore प्रोसेसर है जिसकी स्पीड 1.33 Mhz है 2 GB का RAM और स्टोरेज 32 GB है. CompTV 3 वैरिएंट्स में उपलब्ध है 21 इंच 26 इंच और 32 इंच curved, स्टार्टिंग कीमत 14,599* है, और अधिक जानकारी इनके वेबसाइट www.INBsystems.com विज़िट करके प्राप्त की जा सकती है और टीवी का डेमो दरभंगा के राजकुमार गंज स्थित सर्विस सेंटर पर विज़िट करके देखा जा सकता है.