Breaking News

बिहार में 8 आईपीएस इधर से उधर, लेडी सिंघम लिपि सिंह को एएसपी बाढ़ की कमान

डेस्क : सरकार ने चुनाव आचार संहिता हटते ही 8 आइपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसी तरह, बिहार पुलिस सेवा के भी दो पुलिस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। गृह विभाग ने तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं।

इधर-उधर किए गए आइपीएस अधिकारियों में एएसपी लिपि सिंह फिर से बाढ़ की एएसपी बना दी गई हैं। लिपि को मुंगेर से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी की शिकायत पर चुनाव के दौरान आयोग ने हटाया था। भागलपुर के यातायात (डीएसपी) पुलिस उपाधीक्षक पद से बदल कर बाढ़ के एएसपी बनाए गए रत्न किशोर झा को फिर से पुराने पद पर भेज दिया गया है। तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे सैयद अफसर हाशमी को डीएसपी बिहार सैन्य पुलिस-15 बगहा भेजा गया है।

निलंबन मुक्त होने के बाद तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे डीआइजी (पुलिस उप महानिरीक्षक) रत्नमणि संजीव को डीआइजी डकैती निरोध, अपराध अनुसंधान विभाग, पटना के पद पर नई तैनाती मिली है। तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे एसपी (पुलिस अधीक्षक) विवेक कुमार को समादेष्टा, बीएमपी-1 पटना के पद पर भेजा गया है। भोजपुर के पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार को पुलिस महानिरीक्षक के सहायक, रेल पटना भेजा गया है। कांतेश कुमार मिश्रा एसएसपी सिवान को एसपी ग्रामीण, पटना बनाया गया है।

मंजीत एएसपी जगदीशपुर (भोजपुर) को गया का एसपी बनाया गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक, आतंकवाद निरोधक दस्ता, बिहार के पद पर तैनात लिपि सिंह को फिर एएसपी के पद पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पटना के पद पर तैनात संजय कुमार सिंह को हटाकर समादेष्टा, बिहार सैन्य पुलिस-15 बगहा बनाया गया है। गया के एसपी सुशील कुमार को भोजपुर का एसपी के साथ बीएमपी समादेष्टा आरा का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Check Also

बिहार :: लव जिहाद में लिपटी घिनौनी प्रेम कहानी, The Kerala Story कांड दोहराने की फिराक में था इसराफिल

डेस्क। The Kerala Story की कहानी दोहराने की साजिश रच दी गई थी। पीड़ित महज …

नंबर प्लेट पर ‘पापा’ BOSS ‘दादा’ लिखवाना पड़ेगा महंगा, परिवहन विभाग करेगा बड़ी कार्रवाई

डेस्क। वाहन नंबर को बॉस-पापा जैसे स्टाइलिस तरीके से लिखाने पर वाहन चालकों से पहले …

बिहार में अलग मिथिला राज्य की मांग पर पीके की दो टूक, बोले – मैं बिहार के एक और बंटवारे के खिलाफ हूं…

सहरसा। जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सीटानाबाद दक्षिणी सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *