Breaking News

झंझारपुर में 8 मरीजों ने कोरोना से जीती जंग, कोविड केयर सेंटर से छुट्टी

झंझारपुर मधुबनी/डॉ संजीव शमा : जिले में जहां लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। वहीं शनिवार को सुकून देने वाली खबर एक बार फिर सामने आई है । डीएम डॉ.निलेश रामचंद्र देवरे ने ट्वीटर के माध्यम से जिलेवासियों को राहत की खबर देते हुए लिखा है कि अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में बने नवनिर्मित नर्सिंग कोविड केअर सेंटर झंझारपुर से 8 कोरोना मरीजों को छुट्टी दे दी गयी ।बीते 27 अप्रैल को जिले में पहली बार एक साथ पाए गए 5 कोरोना मरीजों की तीसरी बार टेस्ट निगेटिव आने के बाद पिछले बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में बने नवनिर्मित नर्सिंग कोविड केअर सेंटर झंझारपुर से छुट्टी दे दी गयी थी।

इस तरह जिले के अभी तक 13 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं । प्राप्त सूचनानुसार घर भेजे गए स्वस्थ मरीजों में राजनगर प्रखंड के चार एवं झंझारपुर प्रखंड के चार लोग हैं । राजनगर प्रखंड के चार लोगों में एक 17 एवं 18 साल का लड़का है जो लखनऊ से आने के बाद झंझारपुर लाया गया था । एक तीसरे व्यक्ति जो राजनगर के ही 39 साल के पुरुष थे पटना से आए थे । वहीं झंझारपुर प्रखंड का 54 वर्षीय पुरुष है जो कोलकाता से आया था जो पेशे से ड्राइवर है कोरोना से जंग जीतने में कामयाबी हासिल की है ।

मौके पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक,कर्मी द्वारा सभी 8 स्वस्थ मरीजों को माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत करते हुए हौसला के साथ घर भेजा गया। जिलाधिकारी श्री देवड़े ने कंटेनमेंट जोन के भीतर सभी परिवारों को गहन निगरानी में रखने का निर्देश दिया है और कहा है कि प्रत्येक परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण भी सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने एवं घर से निकलने वक्त मास्क का प्रयोग करने की अपील की है।

Check Also

बड़ा खुलासा :: कोविशील्ड वैक्सीन का साइड इफेक्ट आया सामने, हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा

डेस्क। एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन से साइड इफेक्ट्स का खतरा हो सकता है. एस्ट्राजेनेका कंपनी ने …

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

झंझारपुर में गुलाब यादव ने कर दिया खेला, अब त्रिकोणीय मुकाबला

  मधुबनी: झंझारपुर लोकसभा का चुनाव त्रिकोणात्मक संघर्ष की राह पर चल पड़ा है। जदयू …

Trending Videos