Breaking News

मधुबनी में कोरोना विस्फोट, 50 के पार पहुंचा पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा

डेस्क : मधुबनी में कोरोना विस्फोट हुआ है और जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 50 के पार पहुंच चुका है। जिले में 20 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसके साथ ही मधुबनी में कुल 53 मरीज कोरोना पॉजिटिव अबतक पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर शनिवार रात यह जानकारी दी।

वहीं शनिवार शाम को डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे द्वारा जारी सूचना के अनुसार पूर्व में रहिका के मलंगिया के कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आकर तीन व्यक्ति संक्रमित हो गए। इनमें से एक तीन वर्ष का लड़का, 15 वर्ष का किशोर व 45 वर्ष की एक महिला शामिल है।

वहीं राजनगर प्रखंड के रांटी में पॉजिटिव पाए गए एक युवक के संपर्क में आकर दो व्यक्ति संक्रमित हो गए। इसमें दोनों युवकों की उम्र क्रमश: 33 व 35 है। इसके अलावा लखनौर के रूपौली क्वारंटाइन सेंटर में आवासित 25 वर्ष का युवक भी कोविड-19 संक्रमित पाया गया है। वह अहमदाबाद से यहां आने के बाद क्वारंटाइन सेंटर में रह रहा था।

इस तरह जिले में शनिवार देर शाम तक छह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे । वहीं देर रात 14 और मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।

Check Also

बाढ़ पीड़ितों को डीएम समय से राहत पहुंचाएं, पशुओं को चारे-भूसे की व्यवस्था कराएं : मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ ब्यूरो (राज प्रताप सिंह) :: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है …

प्रदेश में रोजाना 75 से 80 हजार रैपिड एन्टीजन टेस्ट कराए जाएं : योगी

लखनऊ ब्यूरो (राज प्रताप सिंह) :: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड-19 की …

कोविड-19 :: जिलावार टॉल फ्री नंबर जारी, अब घर बैठे मिलेगी कोरोना से जुड़ी चिकित्सीय परामर्श

डेस्क : कोरोना से जुड़ी चिकित्सीय परामर्श अब लोगों को घर पर ही मिलेगी। इसके …